Home हिंदी आईपीएल 2020 : प्रैक्टिस सेशन में नहीं जा सके मोहम्मद कैफ, बोले-...

आईपीएल 2020 : प्रैक्टिस सेशन में नहीं जा सके मोहम्मद कैफ, बोले- सीधे यूएई में मिलेंगे

653

आईपीएल 2020 की तैयारी शुरू हो चुकी है, क्रिकेटर अपने फ्रेंचाइजी टीमों के साथ जुड़कर प्रैक्टिस करते हुए नजर आने लगे है. बता दें कि 20 अगस्त के बाद से सभी फ्रेंचाइजी टीम यूएई के लिए रवाना होगी. वहीं, दिल्ली कैपिटल्स की टीम ने दिल्ली में अभ्यास करना शुरू कर दिया है. ऐसे में दिल्ली टीम के सहायक कोच मोहम्मद कैफ ने ट्विटर पर एक तस्वीर शेयर की है जो खूब वायरल हो रही है.

तस्वीर में पूरे रास्ते पर पानी ही पानी दिखाई दे रहा है. तस्वीर शेयर कर कैफ ने शिखर धवन से माफी मांगी और लिखा कि आज आपको प्रैक्टिस कराने के लिए दिल्ली के फिरोजशाह कोटला मैदान नहीं पहुंच पाउंगा, अब सीधे यूएई में मिलते हैं.

बता दें कि 19 अगस्त को दिल्ली में काफी बारिश हुई तो वहीं दिल्ली से सटे गुड़गांव में बारिश के कारण सड़क पर पानी ही पानी नजर आने लगा. बारिश के कारण गुड़गांव की सड़कों की हालत बेहद ही खराब हो गई.