Home हिंदी Nagpur | पोतदारेश्वर राम मंदिर में सादगी से मनाई गई रामनवमी

Nagpur | पोतदारेश्वर राम मंदिर में सादगी से मनाई गई रामनवमी

1064

नागपुर ब्यूरो: कोविड़ -19 के संक्रमण को रोकने के लिए राज्य सहित शहर में भी कड़े प्रतिबंध लागू किए गए हैं। इसे देखते हुए रामनवमी सादगी से मनाई गई।

सामान्य दिनों में सीए रोड स्थित पोदारश्वर राम मंदिर की भव्य शोभा यात्रा निकलती थी लेकिन इस बार कोविड के कारण शोभा यात्रा नहीं निकाली जा सकी।