Home Health सामाजिक कार्य | अजनी रेलवे कॉलोनी में किया सैनिटाइजेशन

सामाजिक कार्य | अजनी रेलवे कॉलोनी में किया सैनिटाइजेशन

1085

नागपुर ब्यूरो: अजनी रेलवे कॉलोनी में कोविड संक्रमण से बचाव के लिए नि:शुल्क सैनिटाइजेशन की व्यवस्था की गई है. दक्षिण पश्चिम विधानसभा भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा के संपर्क प्रमुख, प्रभाग क्रमांक 35 के महामंत्री राम अहिरवार ने यह सराहनीय पहल की है. इसका उद्घाटन नागपुर महानगरपालिका के पूर्व नगरसेवंक संजय तिवारी ने किया. पिछले शनिवार को रेलवे कॉलोनी के आरबीआई के जिन आवासों में कोविड रोगी हैं, वहां और रेलवे आईओडब्ल्यू कार्यालय में सैनिटाइजेशन किया गया. इस अवसर पर राम अहिरवार, नूतन शेंदूर्णीकर, मयूर सांडे, गोपाल कुशराम, नितेश सोनटक्के आदि उपस्थित थे. रविवार को रेलवे कॉलोनी के आरबीआई, मैप एमबी, एच टाइप और जे टाइप के जिन आवासों में कोविड संक्रमित रोगी हैं, वहां का सैनिटाइजेशन किया गया.