Home हिंदी माँ अनुसूया (मंदिर बंद) का जन्मदिन मनाया

माँ अनुसूया (मंदिर बंद) का जन्मदिन मनाया

नागपुर ब्यूरो : लक्ष्मीस्वरूप पारडसिंगा निवासीनी अनसूया माता का 95 वा जन्मोत्सव का आयोजन बुधवार 5 मई 2021 को नागपुर के शांति विद्या भवन परिसर, डिगडोह, एमआईडीसी स्थित अनुसूया माता मंदिर, शांति विद्या भवन, परिसर में संपन्न हुआ I कार्यक्रम को सीमा दुबे, प्राची ढोले, दिपक रडके, सुषमा पनकुले, अनिता फ्रान्सिस, प्रकाश राठोड, ममता ढोरे, राहटे साहेब, संग्राम व सुदर्शन पनकुले नेहा व शिवानी पनकुले, विजय पांडे, प्रमोद वांकर, रेखा चौधरी, श्रीनिवास दुबे, योगेश गीतेश व सुधीर वानखेडे, उषा फुलसुंगे सचिन पाल उपस्थित थे।
सुबह 7:00 बजे माता का मंगल स्नान और दोपहर 12:00 बजे महाआरती, छप्पन भोग, महाप्रसाद और महाआरती, और शाम 7:00 बजे महाप्रसाद का आयोजन किया गया था I यह आयोजन कोरोना महामारी के प्रकोप को देखते हुए सरकार द्वारा दिए गए गाइडलाइंस में किया गया I भक्तगणों ने अपने घर मे रहकर ही माता की सेवा करें ऐसा आवाहन आयोजक दिलीप पनकुले एवं परिवार ने विज्ञप्ति द्वारा किया था।