Home Crime Nagpur | नागपुर पुलिस ने एकसाथ मारे 86 छापे, ₹20 लाख से...

Nagpur | नागपुर पुलिस ने एकसाथ मारे 86 छापे, ₹20 लाख से ज्यादा की ड्रग्स जब्त

नागपुर ब्यूरो: पुलिस कमिश्नर अमितेश कुमार ने नागपुर में ड्रग माफियाओं पर शिकंजा कसना शुरू कर दिया है. इस कार्य में उन्हें साथ मिला है अपराध शाखा के पुलिस उपायुक्त गजानन राजमाने का। अभियान के तहत नागपुर पुलिस ने सोमवार 17 मई को 86 स्थानों पर छापेमारी कर करीब 20 लाख 45 हजार रुपये मूल्य के नशीले पदार्थों का स्टॉक जब्त किया.
अपराध शाखा के पुलिस उपायुक्त गजानन राजमाने ने सोमवार रात करीब 11 बजे बताया कि शहर में एक साथ छापेमारी की गई। इसके अनुसार 13 लाख रुपये मूल्य का 130 ग्राम एमडी, 7 लाख 8 हजार रुपये मूल्य का 133 ग्राम चरस और 37,500 रुपये मूल्य का लगभग 2.5 किलो गांजा जब्त किया गया है. इस सिलसिले में 20 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। कार्रवाई के साथ ही शस्त्र अधिनियम व जुआ रोकथाम अधिनियम के तहत सोमवार देर रात तक कार्रवाई जारी रही। नागपुर पुलिस द्वारा ड्रग माफियाओं के खिलाफ ‘ऑपरेशन क्रैकडाउन’ शुरू करने के बाद इसे एक बड़ा ऑपरेशन माना जा रहा है।