Home मेट्रो Nagpur Metro | आज से मेट्रो का सफर सिर्फ महिलाएं और अत्यावश्यक...

Nagpur Metro | आज से मेट्रो का सफर सिर्फ महिलाएं और अत्यावश्यक सेवा के लिए

नागपुर ब्यूरो : महाराष्ट्र मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन लिमिटेड (नागपूर मेट्रो रेल प्रकल्प) की और से यह कहा गया है कि ब्रेक दी चेन : कोविड 19 अंतर्गत कोविड का प्रसार रोकने के उद्देश्य से सोमवार, 28 जून 2021 से आम यात्रियों पर यात्रा करने की रोक लगा दी है.

अगले आदेश तक मेट्रो ट्रेन के संचालन में परिवर्तन किया जा रहा है. अब नागपुर शहर में ऑरेंज और ऍक्वा लाइन मार्ग की यात्री सेवा सोमवार से 15 मिनिट के बजाय हर 30 मिनिट में उपलब्ध होगी. साथ ही प्रशासन ने दिए निर्देशानुसार सिर्फ निम्नलिखित व्यक्ती ही मेट्रो से यात्रा कर सकेंगे.

सिर्फ इन्हे यात्रा करने की होगी अनुमति
  1. वैद्यकीय (मेडिकल) कर्मचारी
  2. कुछ अत्यावश्यक सेवा
  3. महिला