Home Defence Nagpur | केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल ने हिंगना परिसर में 500 पौधे...

Nagpur | केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल ने हिंगना परिसर में 500 पौधे रोपे

सीआईएसएफ, एएसजी नागपुर में मेगा वृक्षारोपण अभियान का आयोजन

नागपुर ब्यूरो : केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ), एएसजी नागपुर द्वारा गगन कॉम्प्लेक्स, हिंगना रोड पर मेगा वृक्षारोपण अभियान का आयोजन किया गया। रविवार, 25 जुलाई को आयोजित इस अभियान के दौरान करीब 500 पौधे रोपे गए।

गगन कॉम्प्लेक्स परिसर में करंजी, जामुन, बेल, इमली, कावट, अमरूद, कस्टर्ड सेब, आम, आंवला और नीम सहित पेड़ के पौधे लगाए गए। सीआईएसएफ, एएसजी नागपुर प्रबंधन स्टाफ, एयरलाइंस स्टाफ, बच्चों और यूनिट के परिवारों, आसपास के इलाके के नागरिकों ने पूरे उत्साह और जोश के साथ अभियान में सक्रिय रूप से भाग लिया। उल्लेखनीय है कि अभियान को सफल बनाने के लिए कुल 170 कर्मियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।

केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) इकाई एएसजी नागपुर के उप कमांडेंट रवि कुमार ने इस मेगा वृक्षारोपण अभियान के अगले चरण में अधिक संख्या में पौधे लगाने का संकल्प लिया।