Home CRPF CRPF Raising Day | सीआरपीएफ के ग्रुप केंद्र नागपुर में मनाया गया...

CRPF Raising Day | सीआरपीएफ के ग्रुप केंद्र नागपुर में मनाया गया 83 वां स्थापना दिवस

नागपुर ब्यूरो : आज केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) अपना 83 वां स्थापना दिवस मना रहा है. ग्रुप केंद्र सीआरपीएफ हिंगना रोड नागपुर में मंगलवार, 27 जुलाई को सीआरपीएफ का 83 वां स्थापना दिवस मनाया गया. इस अवसर पर सीआरपीएफ नागपुर केंद्र के डीआईजी प्रशांत जांभुलकर ने शहीद स्थल पर सीआरपीएफ के शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की और क्वार्टर गार्ड पर सीआरपीएफ के झंडे को सलामी दी. इस कार्यक्रम दौरान डीआईजी आई लोकेंद्र सिंह, डीआईजी संतोष कुमार मिश्रा, एटीसी नागपुर के कमांडेंट सुभाष चंद्र, 213 महिला बटालियन की कमांडेंट श्रीमती करुणा राय आदि प्रमुखता से उपस्थित थे.

इस लिए मनाते है स्थापना दिवस

बता दें कि सीआरपीएफ 27 जुलाई, 1939 को क्राउन रिप्रेजेंटेटिव्स पुलिस के रूप में अस्तित्व में आया. आजादी के बाद तत्कालीन गृहमंत्री सरदार वल्लभभाई पटेल ने 1949 को इस बल का नाम बदल कर केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल सीआरपीएफ कर दिया वर्तमान में सीआरपीएफ विश्व का सबसे बड़ा अर्धसैनिक बल है जोकि देश के विभिन्न भागों में आंतरिक सुरक्षा की जिम्मेदारी संभाल रहा है. इसने गौरवशाली इतिहास के 80 साल पूरे कर लिए हैं. सीआरपीएफ के पास देश के आंतरिक सुरक्षा परिदृश्य को सुरक्षित रखने का कार्य है.