नागपुर ब्यूरो : पीस फॉर हुमिनिटी की ओर से आज़ादी के अमृत महोत्सव 75वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर नि:शुल्क मेडिकल कैंप का रहमत नगर वनदेवी, नागपुर मैं आयोजन किया गया। इस अवसर वनदेवी, गुलशन नगर, यशोधरा, वांजरा, माजरी और विभिन्न इलाकों के लगभग 400 लोगों ने लाभ लिया। इस अवसर पर कोरोना काल में जिन लोगों ने अपना भरपूर योगदान दिया था उन कोरोना योद्धाओं का सम्मान किया गया। विशेष कर चिकित्सकों को मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का संचालन और आभार प्रदर्शन संस्था के अध्यक्ष मौलाना कबीर साहब ने किया।
कैंप में डॉ. सोनल वासनिक, डॉ. आलिया अंसारी, डॉ. मुफेहा आलम, डॉ. अमन जुबेर शेख ने अपनी सेवाएं दी। इस अवसर पर डॉ. हारून खान, हाफिज अब्दुल बासित, शाहिद रंगूनवाला, जावेद भाई, वक़ारुद्दीन, अमित शिंदे पास्टर, सुफियान टाइगर की उपस्थिति रही। सफल आयोजन के लिए मौलाना अब्दुल कबीर, आसिफ नेहाल, मौलाना बशीर, शमशीर खान, शफीक अंसारी, मुदस्सिर भाई, वजाहत खान, वसीम भाई, सिराज भाई, हाफिज दानिश, ज़करिया भाई आदि ने योगदान किया।