Home Social Nagpur | भरी बारिश में निकली पीली मारबत, पहली बार लेटाकर निकाली...

Nagpur | भरी बारिश में निकली पीली मारबत, पहली बार लेटाकर निकाली गई शोभायात्रा

2389

नागपुर ब्यूरो: नागपुर के इतवारी परिसर में हर साल बैल पोले के दूसरे दिन यानी तन्हा पोले पर मारबत की शोभायात्रा निकालने की परंपरा मंगलवार को भी जारी रही। भरी बारिश में पीली मारबत चौक, तांडापेठ से पीली मारबत की शोभायात्रा निकाली गई। इस बार विशेष बात यह रही कि पीली मारबत को सीधा या खड़ा नहीं बल्कि लेटाकर ले जाया गया, जो पहली बार हुआ है। ये मारबत तांडापेठ मेन रोड होते हुए लेंडी तालाब पहुंची, जहां उसे जला दिया गया। हालांकि पिछले साल की तरह कोरोना संक्रमण के कारण पहले जैसी भीड़ नहीं जुट पाई थी।