आत्मनिर्भर खबर डॉट कॉम डेस्क: इस बार 31 अगस्त , बुधवार से गणेश उत्सव आरम्भ हो गया है. इन दिनों में गणेशजी की प्रतिमा घर में स्थापित की जाती है और विशेष पूजा की जाती है. अगर आपने भी अपने घर में गणेशजी की मूर्ति स्थापित कर ली हैं तो यहां जानिए 7 ऐसे काम, जिनसे बचना चाहिए.
- गणेशजी प्रथम पूज्य देव हैं. घर में गणेशजी हैं तो सुबह-शाम खाना बनाने के बाद सबसे पहले भगवान को भोग लगाएं. इसके बाद ही खुद खाना ग्रहण करें.
- घर में क्लेश न करें. भगवान ऐसे घर में निवास नहीं करते हैं, जहां अशांति रहती है. गणेश उत्सव के दौरान के घर में प्रेम और शांति बनाए रखें.
- गणेशजी के भक्तों को तामसिक भोजन से बचना चाहिए. मांसाहार न करें. किसी भी प्रकार का नशा न करें.
- रोज सुबह देर तक सोने से बचें. सूर्योदय के समय बिस्तर छोड़ दें. जल्दी स्नान के बाद गणेशजी की पूजा करें
- किसी भी प्रकार के अधार्मिक काम में न फंसे। गलत काम करने वाले लोगों से दूर रहें.
- शाम के समय सोने से बचना चाहिए. ये समय पूजा-पाठ का रहता है, इसीलिए इस समय न सोएं.
- गणेशजी की पीठ के दर्शन करने की गलती न करें. शास्त्रों के अनुसार गणपति की पीठ के दर्शन करने से दरिद्रता बढ़ती है.