नागपुर ब्यूरो : भारत की आजादी की 75 वी वर्षगांठ के अवसर पर भारत सरकार के निर्देशानुसार आजादी के अमृत महोत्सव का कार्यक्रम देशभर में आयोजित किया जा रहा है. सीआरपीएफ द्वारा कन्याकुमारी से राजघाट नई दिल्ली तक एक साइकिल रैली का आयोजन किया गया है. 22 अगस्त को यह साइकिल रैली कन्याकुमारी से आरंभ हुई. इस क्रम में यह साइकिल रैली हैदराबाद के बाद नागपुर पहुंची. नागपुर में स्थित सीआरपीएफ के ग्रुप केंद्र में साइकिल रैली का गर्मजोशी से स्वागत किया गया.
इस अवसर पर महाराष्ट्र के मंत्री सुनील केदार, ग्रुप केंद्र सीआरपीएफ के डीआईजी पी आर जांभोलकर, सीआरपीएफ रेंज के डीआईजी आई लोकेंद्र सिंह, डीआईजी संतोष मिश्रा, एटीसी कमांडेंट सुभाष चंद्र, 213 महिला बटालियन की कमांडेंट करुणा राय, सीआरपीएफ के जनसंपर्क अधिकारी प्रदीप द्विवेदी एवं सीआरपीएफ के वरिष्ठ अधिकारी और जवान इस अवसर पर उपस्थित थे.
Great Grand Reception of #CRPF CYCLISTS @gccrpfnagpur @crpfindia #UnionMinister #nasikDhol @fwcgcngrcrpf #AzadiKaAmritMahotsav #FitIndia @WSCRPF2016 @PIBMumbai @PBNS_India @TOI_Nagpur @randeep33073900 @PMOIndia @HMOIndia @SunilKedar1111 #Celebration @ZoneHyd #motivation #cycle pic.twitter.com/IP0RLx7jtQ
— GC CRPF NAGPUR (@gccrpfnagpur) September 15, 2021
रंगारंग कार्यक्रमों का भी किया आयोजन
कार्यक्रम दौरान मंत्री सुनील केदार ने साइकिल रैली में शामिल साइकिलिस्ट का स्वागत किया. स्वागत कार्यक्रम के दौरान केंद्रीय विद्यालय तथा क्षेत्रीय परिवार कल्याण संस्था के बच्चों द्वारा रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया. साथ ही नासिक ढोल का भी प्रदर्शन किया गया. इस अवसर पर सीआरपीएफ की तरफ से अतिथियों को ट्रॉफी प्रदान की गई.