Home हिंदी महा मेट्रो : सीताबर्डी इंटरचेंज से प्रजापती नगर दौरान 10 किमी की...

महा मेट्रो : सीताबर्डी इंटरचेंज से प्रजापती नगर दौरान 10 किमी की पटरी बिछाने का काम पूरा

694

नागपुर : महा मेट्रो के नागपुर परियोजना के रिच – 4 के अंतर्गत सीताबर्डी इंटरचेंज तथा प्रजापती नगर के दौरान 10 किमी (अप और डाऊन मार्ग) की लंबी पटरी बिछाने का काम अब पूरा हो चुका है. इस मार्ग पर (अप और डाऊन) कुल 16 किमी लंबी पटरी बिछाई जायेगी. Also Read – महा मेट्रो : सिताबर्डी ते प्रजापती नगर स्टेशन दरम्यान 10 कि.मी. ट्रॅक पूर्ण

इस इलाके में किए जा रहे कार्य का सबसे अहम हिस्सा है, आनंद टॉकीज से कॉटन मार्केट चौराहे तक महा मेट्रो द्वारा 231 किमी लंबे बैलेन्स केंटीलिव्हर का निर्माण कार्य है. यह बैलेन्स केंटीलिव्हर रेल्वेमार्ग के ऊपर से होकर गुजरेगा. इसके अलावा कुल व्हायाडक्ट कार्य 87 % पूरा कर लिया गया है. इस मार्ग से सटे गांधीबाग, इतवारी, मस्कासाथ ऐसे शहर के प्रमुख हिस्से है. इस सभी इलाको का व्यावसायिक महत्व है. इस मार्ग पर यातायात एक बडी समस्या है जो मेट्रो प्रोजेक्ट के पूरे होने पर निश्चित रूप से सुलझ जायेगी.

ये रहेंगे मेट्रो स्टेशन
सीताबर्डी इंटरचेंज से प्रजापती नगर मेट्रो स्टेशन के बिच कुल 8.30 किमी लंबी पटरी बिछाई जायेगी. इस मेट्रो मार्ग पर कुल 9९ स्टेशन प्रस्तावित है. इसमें कॉटन मार्केट, नागपुर रेल्वे स्टेशन, दोसर वैश्य चौक, अग्रसेन चौक, चितार ओली, टेलीफोन एक्सचेंज चौक, आंबेडकर चौक, वैष्णोदेवी चौक तथा प्रजापती नगर मेट्रो स्टेशन का समावेश है.