Home Health NAGPUR | डेंगू से बचाव के लिए गांधीबाग जोन में फॉगिंग करें...

NAGPUR | डेंगू से बचाव के लिए गांधीबाग जोन में फॉगिंग करें मनपा प्रशासन

583

महिमा राकेश दावधरिया ने सहायक आयुक्त को सौंपा ज्ञापन

नागपुर ब्यूरो: शहर सहित गांधीबाग जोन में इन दिनों डेंगू का प्रकोप बढ़ता ही जा रहा है. बच्चे इसकी चपेट में आ रहे हैं. लेकिन मनपा प्रशासन इससे बचाव के लिए ठोस कदम उठाता नहीं दिख रहा है. ऐसे में गांधीबाग जोन के इलाकों में फॉगिंग करने और उचित कदम उठाने की मांग शिवसेना मध्य नागपुर महिला आघाड़ी प्रभाग क्रमांक 18 व 19 की विभाग प्रमुख महिमा राकेश दावधरिया ने मनपा गांधीबाग जोन के सहायक आयुक्त को सौंपे ज्ञापन में की है.
ज्ञापन में बताया गया है कि गांधीबाग जोन के अंतर्गत गंजीपेठ, भालदारपुरा, गवलीपुरा, जलालपुरा, तेलंगीपुरा, पाटिलपुरा आदि क्षेत्रों में डेंगू का प्रमाण अधिक बढ़ रहा है. इसका प्रमुख कारण परिसर लगे कचरों के ढेर, बारिश का थमा हुआ पानी, खुले गटर, खुले भूखंड, पुराने व जर्जर मकान, कूलर में जमा पानी है. यहां डेंगू के मच्छर के लार्वा पनपते हैं. इसके बावजूद मनपा के गांधीबाग जोन में डेंगू से बचाव के लिए उपाय नहीं किए जा रहे हैं. फॉगिंग पर भी ध्यान नहीं दिया जा रहा है. इसलिए यथाशीघ्र उचित कदम उठाकर उपरोक्त क्षेत्रों में फॉगिंग करने और बचाव संबंधी उपाय करने की मांग महिमा राकेश दावधरिया ने मनपा प्रशासन से की है.