Home Maharashtra Maharashtra | महिला पुलिस के लिए सरकार का गिफ्ट, अब 12 नहीं...

Maharashtra | महिला पुलिस के लिए सरकार का गिफ्ट, अब 12 नहीं सिर्फ 8 घंटे करना होगा काम

685
मुंबई ब्यूरो : महाराष्ट्र में मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के नेतृत्व वाली महाविकास आघाडी सरकार ने महिला पुलिसकर्मियों के लिए एक बड़ा फ़ैसला किया है. महिला पुलिसकर्मियों के लिए अब काम के घंटे 12 से घटा कर 8 कर दिया गया है. राज्य के डीजीपी संजय पांडे ने शुक्रवार को यह जानकारी दी.

 

 

वर्तमान में पुलिस दल में काम करने वाली महिलाओं को 12 घंटे ड्यूटी करनी पड़ती है. महिला पुलिसकर्मियों को काम के साथ-साथ अपने परिवार की जिम्मेदारियां भी संभालनी पड़ती हैं. कई बार पर्व-त्योहारों के समय भी उनकी ड्यूटी लगी हुई होती है. गंभीर केस में तो ये घंटे 12 से भी ज्यादा हो जाया करते हैं. ऐसे में उनके लिए घर और बाहर दोनों की जिम्मेदारियां निभाने में काफी मुश्किलें पेश आती हैं.

घर-परिवार और रोजगार में संतुलन रखना आसान हुआ

इन्हीं मुश्किलों को ध्यान में रखते हुए महाराष्ट्र सरकार ने महिला पुलिसकर्मियों के काम के घंटे को 12 से घटा कर 8 कर दिया है. महिला पुलिसकर्मियों के लिए यह खबर एक खुशखबरी लेकर आई है. इस निर्णय की वजह से अनेक महिला पुलिस कर्मचारियों के लिए घर-परिवार और रोजगार में संतुलन रखना आसान हो जाएगा.

सांसद सुप्रिया सुले ने मुख्यमंत्री का आभार जताया

इस निर्णय के लिए एनसीपी सांसद सुप्रिया सुले ने राज्य के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे और गृहमंत्री दिलीप वलसे पाटील सहित पूरे मंत्रिमंडल का आभार जताया है. सुप्रिया सुले ने डीजीपी संजय पांडे का ट्वीट रिट्वीट करते हुए अपना ट्वीट किया है. एनसीपी प्रमुख शरद पवार की पुत्री और सांसद सुप्रिया सुले ने भी अपने ट्वीट में यही कहा है कि इससे महाराष्ट्र की महिला पुलिसकर्मियों को घर और बाहर की जिम्मेदारियों का तालमेल बैठाने में आसानी होगी.