बंसी नगर मेट्रो स्टेशन से शुरू हो सकती है यात्री सेवा
नागपुर : एक्वा लाईन पर बंसी नगर मेट्रो स्टेशन अब यात्री सेवा के लिए तैयार हो चूका है. जल्द ही ही यहाँ से नागरिक यात्रा कर सकेंगे. बंसी नगर इस लाईन का 7 वा मेट्रो स्टेशन है. सीताबर्डी इंटरचेन्ज से लोकमान्य नगर के बिच इस मार्ग पर कुल 11 स्टेशन प्रस्तावित है. जिनमें लोकमान्य नगर, बंसी नगर, वासुदेव नगर, रचना रिंग रोड, सुभाष नगर, अंबाझरी लेक व्यू, एलएडी स्क्वेयर, शंकर नगर, इंस्टीट्यूट ऑफ इंजीनियर, झांसी रानी चौक और सीताबर्डी इंटरचेंज का समावेश हैं.
फिलहाल मेट्रो सेवा बंद है. फिर भी इस लाईन पर प्रस्तावित कुल 11 मेट्रो स्टेशन मे से लोकमान्य नगर, वासुदेव नगर, सुभाष नगर, इंस्टीट्यूट ऑफ इंजीनियर्स, झांसी रानी चौक और सीताबर्डी ऐसे कुल 6 मेट्रो स्टेशनो से यात्री सेवा इसके पहले ही शुरू हो गई है.
बंसी नगर मेट्रो स्टेशन की विशेषता
इसकी विशेषता यह है, कि बेसमेंट मे अग्निशामक टॅंक और आपातकालीन स्थिती से निपटने संबंधी व्यवस्था की गई है. स्टेशन की छत पर सौर उर्जा पैनल लगाए गए है. सौर पैनल से विद्युत सीधे ग्रीड में पहुँचेगी, इससे ऑपरेशन के खर्च में कमी होगी। ग्रीन बिल्डिंग के नियमानुसार यह स्टेशन बायो डायजेस्टर से सुसज्ज है. मार्ग के दोनो ओर से स्टेशन पहुंचने के लिए सीडी, एस्केलेटर, लिफ्ट की सुविधा उपलब्ध कराई गई है.