नागपुर : महानगर पालिका के पूर्व आयुक्त तथा राज्य के महाराष्ट्र जीवन प्राधिकरण के सचिव तुकाराम मुंढे कोविड पॉजिटिव होने से इस समय होम आइसोलेशन में है. आज उन्होंने ट्वीट कर अपने प्रशंसकों को अपने स्वास्थ के समबन्ध में जानकारी दी है.
My health is stable. I am Monitoring temperature, SPO2 & medication regularly. Using Mask is must & keeping myself isolated so that no one else gets infected. Everyone must follow #COVID__19 guidelines. Thank you for your well wishes during this trying times. pic.twitter.com/BjA4DKHnAC
— Tukaram Mundhe (@Tukaram_IndIAS) August 29, 2020
मेरे स्वास्थ में अब सुधार है. मई अपना बुखार, ऑक्सीजन लेवल और दवाइयों के डोज ठीक से ले रहा हु. मास्क का इस्तेमाल और दुसरो को संक्रमित होने से बचाये रखने के लिए जरुरी डिस्टेंसिंग का भी पालन कर रहा हु. आइसोलेशन के नियमो का भी पालन बराबर कर रहा हु. हर किसी ने कोविड के लिए जारी की गयी गाइडलाइन्स का पालन करना जरुरी है. ऐसे कठिन समय में आपकी शुभकामनाओ के लिए धन्यवाद्.