Home हिंदी तुकाराम मुंढे के स्वास्थ में आ रहा सुधार, ट्वीट कर दी जानकारी

तुकाराम मुंढे के स्वास्थ में आ रहा सुधार, ट्वीट कर दी जानकारी

570

नागपुर : महानगर पालिका के पूर्व आयुक्त तथा राज्य के महाराष्ट्र जीवन प्राधिकरण के सचिव तुकाराम मुंढे कोविड पॉजिटिव होने से इस समय होम आइसोलेशन में है. आज उन्होंने ट्वीट कर अपने प्रशंसकों को अपने स्वास्थ के समबन्ध में जानकारी दी है.

 

मेरे स्वास्थ में अब सुधार है. मई अपना बुखार, ऑक्सीजन लेवल और दवाइयों के डोज ठीक से ले रहा हु. मास्क का इस्तेमाल और दुसरो को संक्रमित होने से बचाये रखने के लिए जरुरी डिस्टेंसिंग का भी पालन कर रहा हु. आइसोलेशन के नियमो का भी पालन बराबर कर रहा हु. हर किसी ने कोविड के लिए जारी की गयी गाइडलाइन्स का पालन करना जरुरी है. ऐसे कठिन समय में आपकी शुभकामनाओ के लिए धन्यवाद्.