नागपुर ब्यूरो : शहर का फुटाला तालाब यंगस्टर्स से लेकर फैमिलीज का भी फेवरेट स्पॉट है. यहां हर उम्र के लोग अपना टाइम स्पेंड करने आते हैं. पिछले लगभग दो साल से यहां सौंदर्यीकरण का कार्य जारी है. गैलरी के साथ ही कॉम्प्लेक्स और फाउंटेन बनाया जाना है. परंतु इससे पूर्व तालाब की बदसूरती की इंतहा की जा रही है. तालाब परिसर में गंदगी का बोलबाला है. आसपास की कटी हुई टहनियां भी यहीं डाली जा रही है.

वायुसेना नगर वाले साइड में तो तालाब के भीतर की दीवार भी ढह गई है. यहां लोगों का आन-जाना लगा रहता है. दीवार ढहने से किसी भी समय अनहोनी से इनकार नहीं किया जा सकता. इसलिए स्थानीय प्रशासन को इसकी ओर ध्यान देकर तुरंत उचित कदम उठाने की आवश्यकता है.