Home मेट्रो Zero Mile | ट्रैफिक की समस्या को सुलझाने में मददगार होगा नया...

Zero Mile | ट्रैफिक की समस्या को सुलझाने में मददगार होगा नया रास्ता

738

नागपुर ब्यूरो : ऑरेंज सिटी में ट्रैफिक की समस्या बहुत आम है. यहां ऐसा कोई एरिया नहीं है, जहां यह समस्या ना हो. इन्हीं जगहों में से एक चौराहा है, सीताबर्डी का वेरायटी चौक, जहां हमेशा भारी ट्रैफिक रहता है. इसके कारण वाहन चालकों को कभी-कभी दो से तीन बार सिग्नल ग्रीन होने तक वेटिंग ही करनी पड़ती है. लेकिन अब जीरो माइल मेट्रो स्टेशन के पास से यूनिवर्सिटी तक नया रोड शुरू होने जाने से वाहन चालकों को थोड़ी राहत मिली है. उन्हें अब अमरावती रोड या रामदासपेठ की ओर जाने के लिए वेरायटी चौक के ट्रैफिक भरे मार्ग से जाना अनिवार्य नहीं रहा बल्कि वे मॉरिस कॉलेज टी-प्वाइंट से जीरो माइल मेट्रो स्टेशन के नीचे से होते हुए सीधे यूनिवर्सिटी के पास निकल सकते हैं. इसी प्रकार अमरावती रोड से जीरो माइल आने वाले वेरायटी चौक की झंझट से मुक्त हो जाएंगे.