आपका लोकप्रिय क्विज शो ‘कौन बनेगा करोड़पति’ (KBC) फिर से टीवी स्क्रीन पर लौट रहा है. हाल में सोनी टीवी ने अपने ट्वीटर अकाउंट पर इसके प्रोमो का वीडियो भी अपलोड किया है. इसीको रीट्वीट करते हुए अमिताभ बच्चन ने अपने ट्वीटर अकाउंट पर लिखा है, ‘Its coming back .. KBC .. because every ’setback’ needs to be answered with a ‘comeback’ !!’. ये भी पढ़ें – लो कर लो बात : तीसरे कॉलेज की मेरिट लिस्ट में भी सनी लियोनी का नाम!
T 3643 – Its coming back .. KBC .. because every ’setback’ needs to be answered with a ‘comeback’ !!#KBC12 #ComeBack https://t.co/gJBD4d78E0
— Amitabh Bachchan (@SrBachchan) August 30, 2020
इसबार केबीसी की मैं थीम ‘सेटबैक का जवाब कमबैक से’ राखी गयी है. कोविड-19 के संक्रमण के चलते किये गए लोखड़ौन से कारोबार चौपट हो गए थे. ऐसे ही लोगो को लेकर नयी शुरुआत की उम्मीद केबीसी का प्रोमो जगाता दिख रहा है. कोविड से उबरकर अस्पताल से वापस आने के बाद से ही अमिताभ बच्चन लोकप्रिय क्विज शो ‘कौन बनेगा करोड़पति’ (KBC) के अगले सीजन की शूटिंग करने के लिए जुट गए थे.