Home Health GMC Nagpur | मेडिकल के अस्पताल आईसीयू, कैजुअल्टी सहित विभिन्न विभागों में...

GMC Nagpur | मेडिकल के अस्पताल आईसीयू, कैजुअल्टी सहित विभिन्न विभागों में निवासी डॉक्टरों ने की गांधीगिरी

1365
नागपुर ब्यूरो : नागपुर शहर में स्थित शासकीय मेडिकल कॉलेज अस्पताल के निवासी डॉक्टरों द्वारा गांधी जयंती के दिन गांधीगिरी किए जाने से यह चर्चा का विषय बन गया है.

मिली जानकारी के अनुसार, अपनी विभिन्न लंबित मांगों को लेकर मेडिकल कॉलेज अस्पताल में सेवारत सभी निवासी डॉक्टरों ने हड़ताल करने की चेतावनी दी थी. इसके बाद सेंट्रल मार्ड महाराष्ट्र और वैद्यकीय शिक्षा तथा संशोधन महाराष्ट्र के संचालक एवं वैद्यकीय शिक्षा विभाग महाराष्ट्र के सचिव के बीच आपातकालीन बैठक का आयोजन किया गया.

शुक्रवार को ही इस बैठक में डॉक्टरों की लंबित मांगों पर चर्चा तो हुई लेकिन सरकार ने कोई लिखित आदेश जारी नहीं किया. इससे नाराज निवासी डॉक्टरों ने गांधी जयंती के दिन अपना आंदोलन जारी रखा. लेकिन सरकारी अस्पताल में आने वाले मरीजों को परेशानी न हो इस उद्देश्य से सभी डॉक्टरों ने आईसीयू, कैजुअल्टी, इमरजेंसी लेबर रूम आदि में केवल इमरजेंसी सेवाएं प्रदान की.

इस दौरान सभी निवासी डॉक्टर गांधी टोपी पहन कर काम करते रहे. आंदोलनरत निवासी डॉक्टरों ने इस समय अपनी एकता दिखाने के लिए “ह्यूमन चैन” भी बनाई और गांधी मार्च निकालकर गांधी पूजन किया. डॉक्टरों की गांधी टोपी वाली गांधीगिरी चर्चा का विषय बन गई.