Home Social वर्ल्ड सर्विस वीक | लायंस क्लब द्वारा आयोजित चित्रकला स्पर्धा के विजेताओं...

वर्ल्ड सर्विस वीक | लायंस क्लब द्वारा आयोजित चित्रकला स्पर्धा के विजेताओं को पुरस्कारों का वितरण

742

नागपुर ब्यूरो : लायंस क्लब ऑफ नागपुर द्वारा वर्ल्ड सर्विस वीक के कार्यक्रमों के दौरान आज दूसरे दिन स्थानीय गांधी बाग गार्डन में 5 से 15 साल तक के बच्चों के लिए चित्रकला स्पर्धा आयोजित की गई थी। स्पर्धा में स्थानीय बच्चों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। प्रतियोगिता का शुभारंभ क्लब के अध्यक्ष उमेश महतो के हाथों किया गया।

सुबह 9 बजे शुरू हुई स्पर्धा में बच्चों को 1 घंटे का समय दिया गया था, जिसमें उन्होंने अपनी कल्पना शक्ति से “विश्व शांति” इस सब्जेक्ट पर ड्राइंग शीट पर अपने चित्र निकालें। यह स्पर्धा तीन भागों में बांट दी गई थी, प्रथम 5 से 7 वर्ष, द्वितीय 8 से 11वर्ष एवं तृतीय 12 से 15 वर्ष। कार्यक्रम के प्रोजेक्ट डायरेक्टर किशोर भैया, श्रीमती दिव्या जुमानी, श्रीमती ज्योति गुप्ता ने बच्चों के लिए बहुत अच्छी व्यवस्था की थी। क्लब की ओर से सभी बच्चों को ड्राइंग शीट प्रदान की गई थी एवं आकर्षक गिफ्ट सभी को प्रदान किये गए।

कार्यक्रम के समापन के अवसर पर महापौर दयाशंकर तिवारी के हाथों बच्चों को पुरस्कार दिए गए. विधायक गिरीश व्यास विशेष अतिथि के रुप में उपस्थित थे। कार्यक्रम में क्लब के उपाध्यक्ष नरेश जुमानी, कोषाध्यक्ष विनोद गुप्ता ,सह सचिव किशोर भैया ,लॉयन डॉक्टर महेश तिवारी, विग्नेश बिलसे, श्रीमती रीता महतो, श्रीमती शीतल वर्मा, नितिन वर्मा, रमेश जसोरे, जय किशन लालवानी आदि सदस्य उपस्थित थे। प्रतियोगिता के परीक्षक के रूप में संध्या मुरारका एवं नैना जसोरे उपस्थित थे.

  1. 5 से 8 साल की कैटेगरी में प्रथम पुरस्कार -सनाया गुप्ता, द्वितीय पुरस्कार- विनीत पुनियानी
  2. 9 वर्ष से 12 वर्ष की कैटेगरी में प्रथम पुरस्कार-आहना गुप्ता, द्वितीय-योनीत गुप्ता
  3. 13 से 16 साल की कैटेगरी में प्रथम पुरस्कार-चाहत अग्रवाल, द्वितीय पुरस्कार-अंशुल मेश्राम