Home Bollywood Bollywood News | एक्टर रणवीर सिंह बने एनबीए के ब्रांड एंबेसडर, बॉस्केटबॉल...

Bollywood News | एक्टर रणवीर सिंह बने एनबीए के ब्रांड एंबेसडर, बॉस्केटबॉल से है बचपन से प्यार

783
नई दिल्ली ब्यूरो : रणवीर सिंह (Ranveer Singh) बॉलीवुड के फिलहाल सबसे सफल एक्टर में शुमार हैं. उनकी फिल्म रिलीज होने के साथ ही हिट हो जाती है. फैंस उनकी फिल्मों का इंतजार करते हैं. वहीं, अब रणवीर सिंह को एक और बड़ी सफलता मिली है. रणवीर सिंह को एनबीए (National Basketball Association) का ब्रांड एबेंसेडर बनाया गया है. रणवीर सिंह ने एनबीए के ब्रांड एंबेसडर बनने पर खुशी जाहिर की है. उन्होंने कहा कि उन्हें बचपन से बॉस्केटबॉल से बचपन से ही प्यार रहा है. संगीत, फैशन और मनोरंजन सहित लोकप्रिय संस्कृति पर इसके प्रभाव से हमेशा प्रभावित रहा हूं.

रणवीर एनबीए के साथ 2021-22 में ऐतिहासिक 75वें वर्षगांठ सत्र के दौरान भारत में लीग के प्रोफाइल को बढ़ाने में मदद करने के लिए काम करेंगे. रणवीर सिंह ने साथ ही कहा, ‘मैं एनबीए परिवार में शामिल होने और भारत में लीग के लिए ब्रांड एंबेसडर बनने के लिए उत्सुक हूं. बास्केटबॉल एक ऐसा खेल है जिसे मैं बचपन से पसंद करता हूं और भारत में इस खेल को लोकप्रिय बनाने का मौका मिलना एक रोमांचक अवसर है.’

रणवीर सिंह ने साथ ही कहा, ‘मुझे एनबीए गेम्स देखना बहुत पसंद है, क्योंकि बास्केटबॉल खेल की भावना और उत्साह बेजोड़ है. कोर्ट पर और बाहर खिलाड़ियों का प्रभाव कुछ ऐसा है जिसकी मैं प्रशंसा करता हूं. खेल की संस्कृति विशिष्ट रूप से अनूठी है और जिसकी मैं सराहना करता हूं. यह भूमिका वह है जो मुझे तेजी से बढ़ते भारतीय दर्शकों के बीच खेल के प्यार को फैलाने में मदद करेगी.’