Home Defence वायु सेना नागपुर | रक्षा लेखा विभाग स्थापना दिवस एवं रक्तदान व...

वायु सेना नागपुर | रक्षा लेखा विभाग स्थापना दिवस एवं रक्तदान व स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन

897
नागपुर ब्यूरो : हाल में एकीकृत वित्तीय सलाहकार (अनु.क.मु.) एवं रक्षा लेखा संयुक्त नियंत्रक (वायु सेना), नागपुर ने संयुक्त रूप से कार्यालय में रक्षा लेखा विभाग स्थापना दिवस पूरी शालीनता से कोविड -19 के नियमों का पालन करते हुए मनाया गया। सभी कार्यक्रमों में मुख्य अतिथि के रूप में डॉ. आरती दीवान गुप्ता, भा.र.ले.से., एकीकृत वित्तीय सलाहकार (अनु.क.मु.) प्रमुख रूप से उपस्थित थीं. कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉ. प्रदीप कुमार जेना, भा.र.ले.से., र.ले.सं.नि. द्वारा की गयी । उच्च अधिकारियों के मार्गदर्शन में कार्यक्रम सफलता पूर्वक संपन्न हुआ।

इस अवसर पर मुख्य अतिथि डॉ. आरती दीवान गुप्ता, भा.र.ले.से., एकीकृत वित्तीय सलाहकार (अनु.क.मु.) के करकमलों द्वारा कार्यक्रम का उद्घाटन संपन्न हुआ। कार्यक्रम में डॉ. प्रदीप कुमार जेना, भा.र.ले.से., र.ले.सं.नि., श्री सिरिवेन्नेला, भा.र.ले.से., उप आई.एफ.ए., श्री एम.एस.कोरडे, भा.र.ले.से., उप आई.एफ.ए., श्री जी. आर. बारापात्रे, भा.र.ले.से., र.ले.सहा.नि., सहित अधिकारियों तथा कर्मचारियों की विशेष उपस्थिति रही । आई. एफ. ए. महोदया ने अपने संबोधन में विभाग की स्थापना से वर्तमान तक हुए परिवर्तन और प्रगति का जायजा लेते हुए सभी से अपनी कार्यालयीन जिम्मेदारियों को निभाने का आग्रह किया। रक्षा लेखा संयुक्त नियंत्रक ने सेना के संचलन में वित्तीय सेवाओं की महत्वपूर्ण भूमिका में सावधानियाँ बरतने का आग्रह किया।

इस अवसर पर रंगोली, क्विज, शतरंज, कैरम एवं टेबल टेनिस आदि प्रतियोगिताओं के साथ वन मिनट शो का भी आयोजन किया गया था तथा विजेता प्रतियोगियों को पुरस्कारों से सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का संचालन श्रीमती अंकिता अग्रवाल, व.ले.प. द्वारा किया गया। देश के सबसे पुराने विभागों में से एक यह रक्षा लेखा विभाग लगभग 273 वर्षों से सैन्य सेवाओं की गरिमा को सुरक्षित रखते हुए देश की सेवा में निरंतर तत्पर है। यह विभाग सेनाओं को वित्तीय सेवाएँ मुहैया कराता है, जिसमें लेखांकन, लेखा परीक्षा, वित्तीय सलाह आदि शामिल हैं।

 

रक्षा लेखा विभाग स्थापना दिवस के उपलक्ष्य पर एकीकृत वित्तीय सलाहकार (अनु.क.मु.) एवं रक्षा लेखा संयुक्त नियंत्रक (वायु सेना), नागपुर के कार्यालय में रक्तदान व स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन किया गया। स्वास्थ्य परीक्षण दल में लाइफ लाइन ब्लड बैंक के निदेशक डॉ. हरीश वर्भे, आर.एम.ओ. डॉ. रवि भांगे, अर्नेजा हार्ट इंस्टीट्यूट के हृदय रोग विशेषज्ञ डॉ. निखिल मालवीय एवं डॉ. दीपा दास, नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ. अमोल पंडित तथा दंत विशेषज्ञ डॉ. प्रियशा ने शिविर को सफल बनाया। इस शिविर में ई.सी.जी., आँख, दाँत, रक्तचाप, शुगर की जाँच के साथ – साथ रक्तदान किया गया। जिसमें कार्यालय के लगभग 30 अधिकारी एवं कर्मचारियों ने स्वेच्छा से एवं उत्साहपूर्वक रक्तदान किया। आयोजन में र.ले.सं.नि. (वा.से.), नागपुर कार्यालय से सेवानिवृत्त हुए व.ले.प. डी.एल राजुरकर का भी सराहनीय योगदान रहा।

कार्यक्रम को सफल बनाने में श्री सुनीलकुमार गुप्ता, वरिष्ठ लेखा अधिकारी, श्री नितिन बापट, वरिष्ठ वित्तीय अधिकारी, श्री एस. वी. श्रावणे, व.ले.अ., श्री एस. वेंकटरामन, ले.अ, श्री एस.एस. मजूमदार, ले.अ., श्री आर. ए. सोनटक्के, स.ले.अ., श्री पी.एस. शेंडे, स.ले.अ., श्री जुगलकिशोर अग्रवाल, स.ले.अ., श्री सुभाष कुमार, स.ले.अ., श्री आशीष अग्रवाल, स.ले.अ. श्री प्रकाश कुमार स.ले.अ. तथा श्री विजय देशपांडे, श्री ए.पी. धनविजय, , श्री अभिजीत मेश्राम, श्रीमती एस.एस.बेड़ेकर, श्रीमती आभा सिन्हा, श्रीमती चंदा साहू, श्री नरेंद्र नहार, श्री अभिजीत सहारे तथा श्री जनकराज का विशेष सहयोग रहा।