Home हिंदी सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा राहुल गाँधी का वीडियो

सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा राहुल गाँधी का वीडियो

677

कांग्रेस नेता राहुल गाँधी ने सोशल मीडिया में अपना एक वीडियो अपलोड किया है. देश जो आर्थिक त्रासदी झेल रहा है, उसपर ये वीडियो बनाया गया है. देश भर में कांग्रेस के लीडर और मंत्री, कार्यकर्ता इस वीडियो को शेयर करते जा रहे है.

अपने इस वीडियो में राहुल गाँधी ने दवा किया है की देश की आर्थिक बदहाली के दुर्भाग्यपूर्ण सच्चाई की इसके माध्यम से पुष्टि हो जाएगी। वीडियो में या दवा भी किया जा रहा है कि भारतीय अर्थव्यवस्था 40 वर्षों में पहली बार भारी मंदी में है. सोमवार की सुबह 10 बजे इस वीडियो को अपलोड किया गया था. लेकिन कुछ ही घंटो में ये वायरल होकर इसे 13 हजार से ज्यादा ने रीट्वीट किया है. 30 हजार से ज्यादा इसे लिखे मिले है.