Home Beauty Miss & Mrs Vidarbha | ऑडिशन राउंड में रैंप पर बिखेरा खूबसूरती...

Miss & Mrs Vidarbha | ऑडिशन राउंड में रैंप पर बिखेरा खूबसूरती का जलवा

1315

जूनियर चेंबर नागपुर रॉयल की ओर से नागपुर नागपुर में “मिस एंड मिसेस विदर्भ 2021 सीजन- 2” का आयोजन किया गया है. इसके तहत रविवार, 10 अक्टूबर 2021 को शहर के धर्मपेठ स्थित जिम में “मिस एंड मिसेस विदर्भ 2021 सीजन- 2” ऑडिशन राउंड का आयोजन किया गया था. इस मौके पर प्रतियोगियों ने अपनी खूबसूरती का जलवा बिखेरा.

जेसीआई नागपुर रॉयल द्वारा आयोजित रॉयल “मिस एंड मिसेस विदर्भ 2021 सीजन- 2” का सेमी फाइनल राउंड शनिवार, 16 अक्टूबर 2021 को आयोजित किया जाएगा. वही इसका फाइनल राउंड रविवार, 17 अक्टूबर 2021 को दक्षिण -मध्य सांस्कृतिक केंद्र, सिविल लाइंस में आयोजित किया गया है.

जूनियर चेंबर नागपुर रॉयल ने “मिस एंड मिसेस विदर्भ 2021 सीजन- 2” का आयोजन विदर्भ की सौंदर्यवतियों को खोजने के लिए किया है. इस आयोजन की सफलता के लिए राजेश दुबे, राजेश रोकड़े, जेसीआई नागपुर रॉयल के अध्यक्ष नीरव रेगे आदि के मार्गदर्शन में प्रयास किए जा रहे हैं.

(Photo Credit- moonlight Dharampeth)