Home Diesel Petrol – Diesel Price | लगातार सातवें दिन बढ़े तेल के दाम,...

Petrol – Diesel Price | लगातार सातवें दिन बढ़े तेल के दाम, मुंबई में डीजल का भाव 101 रुपये के पार

738

मुंबई ब्यूरो : देश भर में पेट्रोल और डीजल (Petrol Diesel Prices) की कीमतों में सोमवार को लगातार सातवें दिन बढ़ोतरी की गई. सरकारी तेल कंपनियों ने पेट्रोल और डीजल के दाम में क्रमश: 30 पैसे और 35 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी की है. राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में एक लीटर पेट्रोल की कीमत बढ़कर 104.44 रुपये हो गई है जबकि डीजल का भाव 93.17 रुपये प्रति लीटर हो गया. कीमतों में बढ़ोतरी से तेल के रेट्स एक नए रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंच गए हैं.

जानिए पेट्रोल-डीज़ल के नए रेट्स
  • मुंबई में पेट्रोल की कीमत 110.41 रुपये व डीजल की कीमत 101.03 रुपये प्रति लीटर है.
  • दिल्ली में पेट्रोल का दाम 104.44 रुपये जबकि डीजल का दाम 93.17 रुपये प्रति लीटर है.
  • कोलकाता में पेट्रोल का दाम 105.09 रुपये जबकि डीजल का दाम 96.28 रुपये लीटर है.
  • वहीं चेन्नई में भी पेट्रोल 101.79 रुपये लीटर है तो डीजल 97.59 रुपये लीटर है.
इस वजह से बढ़ रहे हैं तेल के दाम

लोकल टैक्स के आधार पर कीमतें एक राज्य से दूसरे राज्य में भिन्न होती हैं. लगातार सात दिनों से पेट्रोल की कीमत में 30 पैसे प्रति लीटर और डीजल में 35 पैसे की बढ़ोतरी की गई है, जो दरों में सबसे बड़ी रैली है. ऐसा इसलिए है क्योंकि ओपेक द्वारा प्रति दिन 0.4 मिलियन बैरल से अधिक उत्पादन नहीं बढ़ाने के निर्णय के बाद अंतर्राष्ट्रीय बेंचमार्क ब्रेंट क्रूड 82 डॉलर प्रति बैरल से अधिक हो गया है. तेल की दरों में बड़े अनुपात में बढ़ोतरी की जा रही है.

शहर  पेट्रोल (रुपये/लीटर)  डीज़ल (रुपये/लीटर)
हैदराबाद 108.64 101.66
बेंगलुरु 108.08 98.89
पटना 107.64 99.72
रांची 98.94 98.34
लखनऊ 101.47 93.61
भोपाल 113.00 102.29
चंडीगढ़ 100.53 92.90
*दाम IOC की वेबसाइट से लिए गए है