Home Navratri Nagpur | रामदासपेठ के दुर्गा पूजा पंडाल पहुंचीं आईपीएस विनीता साहू Navratri Nagpur | रामदासपेठ के दुर्गा पूजा पंडाल पहुंचीं आईपीएस विनीता साहू By आत्मनिर्भर खबर - October 14, 2021 912 PrintEmailFacebookTwitterTelegramWhatsApp नागपुर ब्यूरो : लेडी सिंघम आईपीएस विनीता साहू ने गुरुवार को रामदासपेठ स्थित दुर्गा पूजा पंडाल में भेंट देकर माता रानी का आशीर्वाद लिया. इस अवसर पर डीसीपी विनीता साहू सहित मंडल पदाधिकारी और परिसर की महिलाएं उपस्थित थीं.