नागपुर ब्यूरो : मेट्रो ट्रेन में सफर करने के लिए अब कतार में लगकर टिकट खरीदने की जरुरत नहीं है। इन कतारों की झंझट से अब छुट्टी मिल रहीं है। महामेट्रो ने नागपुर मेट्रो के यात्रियों के लिए महामेट्रो का मोबाइल ऐप उपलब्ध कराया है। इस ऐप में क्यूआर कोड का उपयोग कर टिकट खरीदी की जा सकती है। इस सुविधा से यात्रियों के समय में बचत होने के साथ ही कीमती कागज की भी बचत होगी तथा पर्यावरण को मदद मिलेगी।
ऐसे डाउनलोड करें ऐप
- मोबाइल एप को प्ले स्टोर या एप स्टोर पर ‘नागपुर मेट्रो रेल’ सर्च कर डाउनलोड किया जा सकता है।
- ऐप डाउनलोड होने के बाद ‘बुक टिकट’ विकल्प पर क्लिक करें।
- आपको पंजीकरण करने के लिए कहा जाएगा।
- आपको अपना नाम, सरनेम, जन्म तिथि, ईमेल आईडी और मोबाइल नंबर प्रदान करना होगा।
- आपको एक पासवर्ड भी जेनरेट करना होगा।
- गंतव्य स्टेशनों और यात्रियों की संख्या की एंट्री करने के बाद, आपको अपने डेबिट/क्रेडिट कार्ड या इंटरनेट बैंकिंग या भीम यूपीआई का उपयोग करके किराए का भुगतान करना होगा।
मोबाइल एप यूजर्स के लिए बेहद फायदेमंद
यह एप मेट्रो मार्गों, किराया, दूरी और निकटतम मेट्रो स्टेशन के नेविगेशन के समय के बारे में जानकारी प्रदान करता है। इसमें आपको खोए और पाए गए सामान की जानकारी भी अपलोड करने के अलावा ग्राहकों की प्रतिक्रिया और शिकायतों का प्रावधान किया गया है। अपने समीप के मेट्रो स्टेशन के साथ नागपुर के पर्यटन स्थलों के बारे में भी जानकारी प्रदान की गई है। इसमें मेट्रो स्टेशनों और मेट्रो ट्रेनों के समय की भी जानकारी उपलब्ध कराई गई है।
#Maha_Metro । मेट्रो स्थानकावर सायकल, ई-स्कुटर, ई-रिक्षाचे प्रमाण वाढवले