पंकजसिंह दादा ठाकुर पिछले अनेक वर्षों से महाराष्ट्र राज्य में रहनेवाले राजपूत समाज की विभिन्न समस्या, उनके प्रश्नो को लेकर विभिन्न राजनिक दल, सत्ता पक्ष से मिलते रहे है. उनकी कोशिशों की वजह से राजपूत समाज की कई साडी समस्याएं हल भी हुई है. हाल में इसी कड़ी में उन्होंने राज्य के पूर्व मंत्री से मुलाक़ात की और राजपूत समाज के प्रश्नो पर उनसे चर्चा भी की.

राजपुताना फाउंडेशन, महाराष्ट्र राज्य के मुख्य सलाहकार पंकजसिंह दादा ठाकुर ने हाल में भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष और महाराष्ट्र राज्य के पूर्व खाद्य एवं औषधि प्रशासन तथा पर्यटन मंत्री जय कुमार रावल के साथ मुलाक़ात की. इस समय कुछ फुरसत के पल उनके साथ बिताते हुए उन्होंने समाज के विभिन्न प्रश्न और समस्याओ पर विस्तार से चर्चा भी की. इस समय उनके साथ पिंटू दादा (नादुर्बर), कैलास राजपूत आदि भी उपस्थित थे.