Home Maharashtra पूर्व मंत्री जय कुमार रावल से मिले पंकजसिंह ठाकुर, विभिन्न समस्याओं पर...

पूर्व मंत्री जय कुमार रावल से मिले पंकजसिंह ठाकुर, विभिन्न समस्याओं पर की चर्चा

712

पंकजसिंह दादा ठाकुर पिछले अनेक वर्षों से महाराष्ट्र राज्य में रहनेवाले राजपूत समाज की विभिन्न समस्या, उनके प्रश्नो को लेकर विभिन्न राजनिक दल, सत्ता पक्ष से मिलते रहे है. उनकी कोशिशों की वजह से राजपूत समाज की कई साडी समस्याएं हल भी हुई है. हाल में इसी कड़ी में उन्होंने राज्य के पूर्व मंत्री से मुलाक़ात की और राजपूत समाज के प्रश्नो पर उनसे चर्चा भी की.

महाराष्ट्र के पूर्व खाद्य एवं औषधि प्रशासन तथा पर्यटन मंत्री जय कुमार रावल के साथ चर्चा करते हुए राजपुताना फाउंडेशन के मुख्य सलाहकार पंकजसिंह दादा ठाकुर तथा अन्य.

राजपुताना फाउंडेशन, महाराष्ट्र राज्य के मुख्य सलाहकार पंकजसिंह दादा ठाकुर ने हाल में भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष और महाराष्ट्र राज्य के पूर्व खाद्य एवं औषधि प्रशासन तथा पर्यटन मंत्री जय कुमार रावल के साथ मुलाक़ात की. इस समय कुछ फुरसत के पल उनके साथ बिताते हुए उन्होंने समाज के विभिन्न प्रश्न और समस्याओ पर विस्तार से चर्चा भी की. इस समय उनके साथ पिंटू दादा (नादुर्बर), कैलास राजपूत आदि भी उपस्थित थे.

NAVAL COMMANDERS’ CONFERENCE | सम्मेलन में शरीक हुए राजनाथ सिंह, समुद्री मामलों पर चर्चा को तैयार हुआ मंच