Home Bollywood Bollywood News | अर्जुन कपूर ने लिया सोशल मीडिया से ब्रेक लेने...

Bollywood News | अर्जुन कपूर ने लिया सोशल मीडिया से ब्रेक लेने का फैसला

603
बॉलीवुड एक्टर अर्जुन कपूर सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं. वह अपनी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ के बारे में फैंस को सोशल मीडिया के जरिए जानकारी देते रहते थे. मगर अब अर्जुन से कुछ समय के लिए इससे दूर जाने का फैसला लिया है.

अर्जुन कपूर ने डिजिटल डिटॉक्स करने का फैसला लिया है. जिसकी जानकारी उन्होंने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करके दी है. अर्जुन ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर लिखा- गायब होने का समय. अर्जुन का पोस्ट उनके सोशल मीडिया से ब्रेक के बारे में हिंट दे रहा है.

मां को कर रहे थे याद

हाल ही में अर्जुन कपूर ने अपनी मां के लिए पोस्ट शेयर किया था. वह आज भी अपनी मां को बहुत याद करते हैं. उन्होंने एक कोट शेयर करते हुए अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर लिखा था- लव यू मां. मैं आपको बहुत याद करता हूं.

“एक विलेन रिटर्न” की कर रहे हैं शूटिंग

रिपोर्ट्स के मुताबिक अर्जुन अपनी आने वाली फिल्म एक विलेन रिटर्न के शूट पर पूरा ध्यान देना चाहते हैं. वह इस समय फिल्म के काफी महत्वपूर्ण सीन शूट कर रहे हैं और इस प्रोसेस पर पूरा फोकस करना चाहते हैं. वह सोशल मीडिया से 4-5 दिन तक दूर रहने वाले हैं. जब तक ये महत्वपूर्ण शूटिंग सीक्वेंस पूरा नहीं हो जाता है.

आपको बता दें एक विलेन रिटर्न को मोहित सुरी डायरेक्ट कर रहे हैं. ये साल 2014 में आई फिल्म एक विलेन का सीक्वल है. जिसमें सिद्धार्थ मल्होत्रा, श्रद्धा कपूर और रितेश देशमुख लीड रोल में नजर आए थे. फिल्म के सीक्वल में जॉन अब्राहम, दिशा पाटनी और तारा सुतारिया भी अहम किरदार निभाते नजर आएंगे.

वर्कफ्रंट की बात करें तो अर्जुन हाल ही में सैफ अली खान, यामी गौतम और जैकलीन फर्नांडिस के साथ फिल्म भूत पुलिस में नजर आए थे. ये फिल्म बीते महीने ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज हुई थी. वह जल्द ही द लेडीकिलर और विशाल भारद्वाज की कुत्ते में नजर आएंगे. अर्जुन अभी अपने प्रोजेक्ट्स पर काफी फोकस कर रहे हैं.


  • भारत सरकारने फेब्रुवारी 2021 पासून अधिसूचित केलेल्या नवीन माहिती तंत्रज्ञान (मध्यस्थ मार्गदर्शक सूचना आणि डिजिटल माध्यमांसाठीची आचार संहिता) नियम 2021 अंतर्गत असलेल्या डिजिटल माध्यमांसाठीच्या आचारसंहितेचे आम्ही पालन करतो. वाचकांना एखाद्या बातमी विषयी आपली तक्रार करायची असल्यास आमच्या वेब माध्यम तक्रार निवारण अधिकारी आणि स्वनियमन संस्थेकडे विहित नमुन्यात अर्ज करू शकता. आपल्या तक्रारीचे निराकरण केले जाईल. प्रकाशक : (ई-मेल)- aatmnirbharkhabar@gmail.com