Home Social #NAGPUR | जश्न -ए- ईद मिलादुन्नबी पर बनाया हजरत निजामुद्दीन औलिया दरगाह...

#NAGPUR | जश्न -ए- ईद मिलादुन्नबी पर बनाया हजरत निजामुद्दीन औलिया दरगाह का खूबसूरत मॉडल

621

नागपुर ब्यूरो: जश्न -ए- ईद मिलादुन्नबी के अवसर पर सतरंजी चौक पर विविध कार्यक्रम का आयोजन हुआ. तंजीम अल्लाहू अकबर द्वारा यहां हजरत निजामुद्दीन औलिया दरगाह का खूबसूरत मॉडल बनाया गया. इसे देखने दूरदराज से लोग यहां पहुंचे. ईद मिलादुन्नबी पर अल्लाहू अकबर कमेटी के अध्यक्ष हाजी आरिफ भाई नागणी, हाजी नवाब भाई, मोहम्मद अशफाक, हाजी अकरम, हाजी असरार, नूरे ताज भाई, अबरार भाई, अरबाज नागानी, आकिब भाई, मुजाहिद भाई,आमिर भाई, दानिश भाई, जावेद भाई ने जश्ने ईद मिलादुन्नबी की मुबारकबाद दी.

Eid Milad-un-Nabi | क्यों मनाई जाती है ईद-ए-मिलादुन्नबी, जानें इसका महत्व