Home Award #Award | कीर्ति तिवारी को बेस्ट मेकअप आर्टिस्ट अवार्ड, ज़रीन खान -आफताब...

#Award | कीर्ति तिवारी को बेस्ट मेकअप आर्टिस्ट अवार्ड, ज़रीन खान -आफताब शिवदासानी ने किया सम्मानित

848

नागपुर ब्यूरो : नागपुर के मेकअप वर्ल्ड की अपकमिंग स्टार तथा नागपुर सिटी की आत्मनिर्भर मेकअप आर्टिस्ट और स्किन थेरेपिस्ट (makeup artist & skin therapist) कीर्ति तिवारी (Kirti Tiwari) को छत्तीसगढ़ में आयोजित एक शो के दौरान “बेस्ट मेक अप आर्टिस्ट अवार्ड” मिला है. इस शो के दौरान बॉलीवुड की एक्ट्रेस ज़रीन खान और एक्टर आफताब शिवदासानी के हाथों उन्हें सम्मानित किया गया.

छत्तीसगढ़ ब्यूटीशियन एसोसिएशन की ओर से जेल रोड स्थित एक होटल में “ब्यूटी क्वीन टैलेंट” और “अवार्ड शो” का आयोजन किया गया था. इस कार्यक्रम के दौरान बॉलीवुड की एक्ट्रेस ज़रीन खान, एक्टर आफताब शिवदासानी और दीपिका चिखलिया बतौर चीफ गेस्ट मौजूद थे.

“बेस्ट मेकअप आर्टिस्ट अवार्ड” से कीर्ति तिवारी को सम्मानित करते हुए बॉलीवुड की एक्ट्रेस ज़रीन खान.

‘खुशी वेलफेयर’ की तरफ से कीर्ति तिवारी (Kirti Tiwari) को बेस्ट मेकअप आर्टिस्ट अवार्ड के लिए नॉमिनेट किया गया था. कीर्ति के मेकअप टैलेंट को देखते हुए उन्हें इस अवार्ड से सम्मानित किया गया. उल्लेखनीय है कि कीर्ति तिवारी को इससे पहले भी कई अवार्ड मिल चुके है.

“बेस्ट मेक अप आर्टिस्ट अवार्ड” से कीर्ति तिवारी को सम्मानित करते हुए बॉलीवुड एक्टर आफताब शिवदासानी.

इस शो के दौरान एक्ट्रेस ज़रीन खान और एक्टर आफताब शिवदासानी और दीपिका चिखलिया के हाथों छत्तीसगढ़ सहित देश के अलग – अलग राज्यो से आए 100 से अधिक मेकअप एक्सपर्ट्स को सम्मानित किया गया. इस मौके पर महापौर एजाज ढेबर, विक्की रतलानी, ‘खुशी वेलफेयर’ के नीलेश जी भी प्रमुख रूप से उपस्थित थे.

“बेस्ट मेकअप आर्टिस्ट अवार्ड” हासिल करने के बाद अवार्ड और सर्टिफिकेट के साथ कीर्ति तिवारी.

एक्ट्रेस ज़रीन खान और एक्टर आफताब शिवदासानी के हाथों “बेस्ट मेक अप आर्टिस्ट अवार्ड” से सम्मानित किए जाने पर नागपुर सिटी में कीर्ति तिवारी का अभिनंदन किया जा रहा है. छत्तीसगढ़ में आयोजित शो के दौरान एक्ट्रेस ज़रीन खान और एक्टर आफताब शिवदासानी ने मेकअप आर्टिस्ट्स को अपने हुनर से देशभर में अपनी अलग पहचान बनाने के लिए मोटिवेट किया. मॉडल्स को अपने टैलेंट से सँवारने वाली इन ब्यूटीशियंस के टैलेंट की ज़रीन खान और आफताब शिवदासानी ने खूब तारीफ भी की.

#आत्मनिर्भर | दूसरो को खूबसूरत बनाने का जूनून ही आप को बनाता है सक्सेसफुल मेकअप आर्टिस्ट


  • भारत सरकारने फेब्रुवारी 2021 पासून अधिसूचित केलेल्या नवीन माहिती तंत्रज्ञान (मध्यस्थ मार्गदर्शक सूचना आणि डिजिटल माध्यमांसाठीची आचार संहिता) नियम 2021 अंतर्गत असलेल्या डिजिटल माध्यमांसाठीच्या आचारसंहितेचे आम्ही पालन करतो. वाचकांना एखाद्या बातमी विषयी आपली तक्रार करायची असल्यास आमच्या वेब माध्यम तक्रार निवारण अधिकारी आणि स्वनियमन संस्थेकडे विहित नमुन्यात अर्ज करू शकता. आपल्या तक्रारीचे निराकरण केले जाईल. प्रकाशक : (ई-मेल)- aatmnirbharkhabar@gmail.com