कामठी : राष्ट्रीय कैडेट कोर अधिकारी प्रशिक्षण अकादमी, कामठी के चुन्नी लाल परेड ग्राऊंड में शनिवार, 23 अक्तुबर 2021 को आयोजित प्रभावशाली पासिंग आऊट परेड के पश्चात 258 एसोसिएट एनसीसी अधिकारी पास आउट हुए.
इस शानदार पासिंग आउट परेड का निरिक्षण मेजर जनरल आलोक बेरी, समादेशक, राष्ट्रीय कैडेट कोर अफ़सर प्रशिक्षण अकादमी, कामठी ने किया. वरिष्ठ और कनिष्ठ श्रेणी (आर्मी और नेवी) पाठयक्रम में कैडेट प्रशिक्षण अफ़सर रणविजय सिंह और कैडेट प्रशिक्षण अफ़सर डॉ. शिन्तो पी मैथ्यू को डायरेक्टर जनरल बैटन और कमांडेन्ट गोल्ड मेडल से पुरस्कृत किया गया. कैडेट प्रशिक्षण अफ़सर हेमन्त सिंह ठाकूर और कैडेट प्रशिक्षण अफ़सर क्रिशन कुमार को कंमाडेन्ट सिल्वर मेडल से पुरस्कृत किया गया. लेफ़्टिनेन्ट गणेश भट्ट एन एस और कैडेट प्रशिक्षण अफ़सर डाँ. विनायकन आर. को कंमाडेन्ट ब्रांज मेडल से पुरस्कृत किया गया. अंतर कंपनी महानिदेशालय बैनर प्रतियोगिता में अर्जुन कंपनी विजेता रही. परेड के कमांडर कैडेट प्रशिक्षण अफ़सर नंदकुमार सदाशिव गायकवाड रहे.
देश के विभिन्न प्रांतों से आए योग्य प्रोफ़ेसरों और शिक्षकों जिनको भावी एसोसिएट एनसीसी अफ़सर के लिए प्रशिक्षित किया गया, उन्होनें ऐतिहासिक चुन्नी लाल परेड ग्राऊंड पर आर्टिलरी रेजिमेन्टल सेन्टर के बैण्ड द्वारा “ सारे जहां से अच्छा हिन्दोस्तां हमारा” व “कदम – कदम बढाये जा” की धुन पर प्रभावी मार्च कौशल का प्रदर्शन किया. इस समारोह में सैन्य अफ़सर और सिविल उच्च पदाधिकारी, विशिष्ट अतिथिगण, अफ़सर कैडेट के संबंधी, स्कूल के छात्र और राष्ट्रीय कैडेट कोर के कैडेट प्रत्यक्षदर्शी रहे.
अफ़सर कैडेटों ने तीन माह के कठोर प्रशिक्षण प्रणाली को सफ़लतापूर्वक पूरा किया, जिसमें शारीरिक प्रशिक्षण, योग, ड्रिल, व्यक्तित्व विकास और अन्य सैन्य तथा सामाजिक जागृति के विषय, जिसमें आपदा प्रबंधन और उससे संबंधित विषयों में प्रशिक्षण दिया गया ताकि वे अपने यूनिटों में राष्ट्रीय कैडेट कोर का प्रभावी प्रशिक्षण देने मे समर्थ हों.
पु:निरीक्षण अधिकारी ने अपने अभिभाषण मे प्रशिक्षणार्थियों से आग्रह किया कि वे राष्ट्रीय कैडेट कोर के लक्ष्य और उद्देश्यों को ध्यान मे रखते हुए युवाओं को मानसिक विकास द्वारा राष्ट्र निर्माण के लिये तैयार करें. उन्होनें यह आशा जताई कि सभी प्रशिक्षणार्थियों, पूरे समाज के लिए और विशेष रुप से कैडेटों के लिए एक उदाहरण बनें. उन्होनें स्मरण दिलाया कि राष्ट्रीय कैडेट कोर के पाठ्यक्रम के तहत संस्थागत तथा कैम्प प्रशिक्षण के संचालन में जोखिम न लेते हुए सुरक्षित और प्रभावी प्रशिक्षण देना उनका परम कर्तव्य है. उन्होने पासिंग आऊट कोर्स के उच्च स्तर के ड्रिल और प्रशिक्षण के प्रदर्शन पर हर्ष व्यक्त किया और अफ़सर प्रशिक्षण अकादमी के प्रशिक्षकों को उत्तम प्रशिक्षण प्रदान करने के लिए प्रशंसा तथा सराहना भी की.
#unlock | ट्रेनों में 18 महीने बाद फिर परोसा जाएगा ताजा खाना