नागपुर ब्यूरो : पुलिस आयुक्तालय, नागपुर शहर के अंतर्गत विविध उपक्रमों का उद्घाटन समारोह वसंतराव नाईक सभागृह, वनामती में गृह मंत्री दिलीप वलसे पाटिल के हाथों संपन्न हुआ। इस अवसर पर शहर के 5 पुलिस स्टेशनों में महिला विश्रांति कक्ष, हिंगना पुलिस चौकी और 8 सेवा निवासस्थान का ऑनलाइन उद्घाटन किया गया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता राज्य के ऊर्जा मंत्री व नागपुर जिले के पालकमंत्री नितिन राऊत ने की। इस अवसर पर नागपुर शहर के पुलिस आयुक्त अमितेश कुमार, सह पुलिस आयुक्त अश्वति दोरजे, अपर पुलिस आयुक्त (अपराध) सुनील फुलारी, अपर पुलिस आयुक्त (उत्तर विभाग) नवीनचंद्र रेड्डी सहित शहर के जनप्रतिनिधि, प्रतिष्ठित नागरिक, सभी परिमंडल के उपायुक्त, सहायक पुलिस आयुक्त, पुलिस अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे।
@MohanMateBJP | आखिर क्यों राज्य के गृहमंत्री पर विधायक मोहन मते का फूटा गुस्सा?