Home National #congress | ‘शराब और ड्रग्स से दूरी, कांग्रेस ने नए सदस्यों की...

#congress | ‘शराब और ड्रग्स से दूरी, कांग्रेस ने नए सदस्यों की एंट्री के लिए रखी ये शर्तें

601
देश की सबसे पुरानी राजनीतिक पार्टी कांग्रेस ने नए सदस्यों को जोड़ने के लिए कुछ नई शर्तें रखी हैं. पार्टी के नए मेंबरशिप फॉर्म के मुताबिक, कोई व्यक्ति जो कांग्रेस से जुड़ना चाहता है वह शराब और ड्रग्स से दूर रहेगा. इसके अलावा सदस्यता लेने के दौरान उसे यह वचन देना होगा कि सार्वजनिक रूप से वह पार्टी की नीतियों और कार्यक्रमों की आलोचना नहीं करेगा/करेगी.

पार्टी के नए मेंबरशिप फॉर्म के अनुसार, कांग्रेस में शामिल होने वाले नए सदस्यों को यह भी घोषणा करनी होगी कि वे सीलिंग कानून से अधिक किसी तरह की संपत्ति नहीं होगी. इसके अलावा पार्टी की नीतियों और कार्यक्रमों को आगे बढ़ाते हुए ‘शारीरिक श्रम और काम’ करने में किसी तरह का संकोच नहीं करेंगे. सदस्यता अभियान से पहले कांग्रेस ने पार्टी में जुड़ने वाले नए सदस्यों के लिए 10 प्वाइंट का वचन तैयार किया है.

इन वचनों के मुताबिक, “मैं खादी पहनने का आदी हूं. मैं शराब और ड्रग्स से दूर रहता हूं. मैं सामाजिक भेदभाव और असमान व्यवहार नहीं करता और इसे समाज से हटाने की दिशा में काम करने में विश्वास रखता हूं. मैं वर्किंग कमिटी द्वारा दिए गए किसी भी प्रकार के शारीरिक श्रम सहित सभी काम करने के लिए तैयार हूं.”

बीते 16 अक्टूबर को हुई कांग्रेस वर्किंग कमिटी की बैठक में यह निर्णय लिया गया था कि आगामी एक नवंबर से कांग्रेस सदस्यता अभियान चलाएगी, जो अगले साल 31 मार्च तक चलेगा. सीडब्ल्यूसी ने पिछले शनिवार को फैसला लिया था कि अगले साल 21 अगस्त से 20 सितंबर के बीच पार्टी अध्यक्ष का चुनाव कराया जाएगा.
कांग्रेस ने सदस्यता अभियान, महंगाई के मुद्दे पर शुरू होने वाले जनजागरण अभियान और अगले साल होने वाले विधानसभा चुनावों की तैयारियों पर चर्चा के लिए 26 अक्टूबर को महासचिवों, प्रदेश प्रभारियों और राज्य इकाइयों के अध्यक्षों की बैठक बुलाई है.

समाजवादी राज्य की स्थापना का लक्ष्य

कांग्रेस ने अपने सदस्यता फॉर्म में कहा है कि इसका उद्देश्य सभी भारतीयों की प्रगति और कल्याण है. फॉर्म में संसदीय लोकतंत्र पर आधारित समाजवादी राज्य की स्थापना का उद्देश्य है, जिसे शांतिपूर्ण और संवैधानिक तरीकों से पाने को लक्ष्य बताया गया है. पार्टी ने यह भी कहा है कि वह एक ऐसा शासन स्थापित करना चाहती है, जहां अवसरों और आर्थिक, राजनीतिक और सामाजिक अधिकारों की समानता हो. फॉर्म कहता है कि पार्टी का उद्देश्य समाज में शांति और भाईचारा स्थापित करना है.

@priyankagandhi | महिलाओं के बाद अब किसानों और युवाओं के बीच पैठ बना रही कांग्रेस, प्रियंका गांधी ने ली 7 प्रतिज्ञाएं