Home CRPF #CRPF | सीआरपीएफ ग्रुप सेंटर नागपुर में परिवार कल्याण केंद्र द्वारा स्टार्टअप...

#CRPF | सीआरपीएफ ग्रुप सेंटर नागपुर में परिवार कल्याण केंद्र द्वारा स्टार्टअप की शुरुआत

771
नागपुर ब्यूरो : सीआरपीएफ ग्रुप सेंटर नागपुर द्वारा परिवार कल्याण केंद्र के माध्यम से बुधवार, 27 अक्टूबर को केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल ग्रुप सेंटर नागपुर में स्टार्टअप की शुरुआत की गई. सीआरपीएफ ग्रुप सेंटर नागपुर के अंतर्गत परिवार कल्याण केंद्र में कावा की अध्यक्षा श्रीमती कीर्ति प्रशांत जंभुलकर द्वारा स्टार्टअप (एक अस्थाई संगठन, लघु उद्योग) की शुरुआत की गई.

यह एक प्रमुख पहल है जिसका उद्देश्य रोजगार और उद्यमिता को बढ़ावा देना है. जिससे सीआरपीएफ ग्रुप सेंटर नागपुर कैंप परिसर में रहने वाली पारिवारिक महिलाओं को आर्थिक स्थिति मजबूत करने के लिए फायदा होगा. इसी कार्यक्रम के तहत कावा की अध्यक्ष ने बुधवार, 27 अक्टूबर को तकिया बनाने का वर्कशॉप आयोजित किया था. इस वर्कशॉप में श्रीमती हेमलता द्वारा कैम्प परिसर की उपस्थित महिलाओं को उक्त बारे में जानकारी दी गई. इस कार्यक्रम में कावा की उपाध्यक्ष श्रीमती ओम प्रभा, कावा संस्था के सक्रिय सदस्य, अन्य सदस्य एवं अन्य महिलाएं उपस्थित थी.

#CRPF | आजादी की 75 वीं वर्षगांठ के अवसर पर राष्ट्रीय एकता के लिए निकली सीआरपीएफ की साइकिल रैली