Home Maharashtra @MumbaiNCP | मोहन ठाकरे को राकांपा उद्योग -व्यापार प्रदेश उपाध्यक्ष पद का...

@MumbaiNCP | मोहन ठाकरे को राकांपा उद्योग -व्यापार प्रदेश उपाध्यक्ष पद का जिम्मा

569
नागपुर ब्यूरो : जिले में राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी को बढ़ाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने पर राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के प्रमुख शरद पवार ने फिर एक बार नागपुर के मोहन ठाकरे को राष्ट्रवादी कांग्रेस के उद्योग -व्यापार विभाग के प्रदेश उपाध्यक्ष पद पर नियुक्त किया है. ठाकरे द्वारा पार्टी के विकास और विस्तार के लिए की गई सराहनीय कोशिशों पर पार्टी के आलाकमान ने विश्वास दिखाते हुए यह नियुक्ति की है.

उल्लेखनीय है कि पिछले 25 वर्षों से मोहन ठाकरे राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी से जुड़े हैं. हाल में हुए एक समारोह के दौरान राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के जिलाध्यक्ष बाबा गुजर, प्रदेश महासचिव धनराज फुसे, महिला जिला अध्यक्ष अर्चना हरडे, अविनाश गोतमारे, डॉ. विलास मूर्ति, वाड़ी नगर परिषद के पूर्व अध्यक्ष प्रेम झाड़े, अशोक गड़ेकर, अभय कुनावार, राजकुमार वानखेडे, बंडू उमरकर, अमर जैन, शोएब असद ने मोहन ठाकरे का अभिनंदन किया है.

पार्टी का माना आभार

राकांपा उद्योग- व्यापार प्रदेश उपाध्यक्ष पद की बागडोर सौपे जाने पर राकांपा नेता मोहन ठाकरे ने पार्टी के संस्थापक अध्यक्ष शरद पवार, राज्य के गृहमंत्री दिलीप वलसे पाटील, प्रदेश अध्यक्ष जयंत पाटील, महाराष्ट्र प्रदेश उद्योग व्यापार प्रदेश अध्यक्ष नागेश फाटे, पूर्व गृहमंत्री अनिल देशमुख, पूर्व मंत्री रमेशचंद्र बंग, विजय घोड़मारे आदि का आभार माना है. उन्होंने कहा है कि भविष्य में भी पार्टी को बढ़ाने के लिए वह पूरा जोर लगा देंगे.

@Meta | सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म फेसबुक का नया नाम अब हो गया मेटा