Home Defence #defence | लेफ्टिनेंट जनरल काहलों ने किया नागपुर, कामठी का दौरा

#defence | लेफ्टिनेंट जनरल काहलों ने किया नागपुर, कामठी का दौरा

698

नागपुर ब्यूरो : लेफ्टिनेंट जनरल एच एस काहलों, एसएम, जीओसी महाराष्ट्र गुजरात और गोवा क्षेत्र, नागपुर, कामठी और पुलगांव में सेना प्रतिष्ठान के अपने दो दिवसीय दौरे पर है. उन्हें जनरल ऑफिसर कमांडिंग, उत्तर महाराष्ट्र और गुजरात सब एरिया द्वारा सक्रिय भूमिका के बारे में जानकारी दी गई. कोविड महामारी के समय में आपदा राहत और भूतपूर्व सैनिकों के कल्याण में मानवीय सहायता, जनरल ऑफिसर कमांडिंग ने उप क्षेत्र की तैयारियों और प्रयासों की सराहना की और बाढ़ और आग की घटनाओं के दौरान कोविड के चरम संकट और आपदा राहत के दौरान नागरिक प्रशासन को समर्थन देने का काम किया.

जनरल अफसर कमांडिंग ने एओसी-इन-सी एयर मार्शल शशिकर चौधरी एवीएसएम, वीएसएम एयर मेंटेनन्स कमाण्ड के साथ बातचीत की. इसके बाद में जनरल ऑफिसर कमांडिंग ने स्थानीय मुख्यालय, कामठी, गार्ड्स रेजिमेंटल सेंटर, कामठी, सेना अस्पताल और अन्य सैन्य इकाइयों का दौरा किया. जहां उन्हें महामारी के दौरान प्रशिक्षण के निर्बाध संचालन को सुनिश्चित करने के लिए, इस प्रकार बल संरक्षण और परिचालन तत्परता सुनिश्चित करने के लिए, सभी कोविड प्रोटोकॉल को ध्यान में रखते हुए, भर्ती प्रशिक्षण और प्रशासन की पहल दिखाई गई.

जनरल ऑफिसर कमांडिंग ने रंगरूटों और प्रशिक्षण कर्मचारियों के साथ बातचीत की और सभी रैंकों को उत्कृष्टता की दिशा में प्रयास जारी रखने का आह्वान किया. उन्होंने केंद्र प्रशिक्षण सुविधाओं की भी सराहना की जिसमें दायर क्राफ्ट सर्किट और काउंटर विद्रोह गांव शामिल थे.