Home Bollywood #Bollywood | आमिर-करीना की ‘लाल सिंह चड्ढा’ अब बैसाखी पर आएगी

#Bollywood | आमिर-करीना की ‘लाल सिंह चड्ढा’ अब बैसाखी पर आएगी

635

आमिर खान और करीना कपूर की अपकमिंग फिल्म ‘लाल सिंह चड्ढा’ की नई रिलीज डेट सामने आ गई है। इस बात की जानकारी करीना कपूर खान ने फिल्म से अपना और आमिर खान एक नया पोस्टर शेयर कर फैंस को दी है। इसके कैप्शन में उन्होंने लिखा, “आपके साथ फिल्म की नई रिलीज डेट और नए पोस्टर को शेयर करते हुए बहुत ज्यादा खुशी हो रही है।”

अद्वैत चंदन के डायरेक्शन में बन रही ‘लाल सिंह चड्ढा’ को अब 14 अप्रैल 2022 को बैसाखी के अवसर पर रिलीज किया जाएगा। पहले यह फिल्म इसी साल क्रिसमस के मौके पर रिलीज होने वाली थी। इस फिल्म से तेलुगू स्टार नागा चैतन्य अपना बॉलीवुड डेब्यू करने जा रहे हैं। फिल्म में मोना सिंह भी एक महत्वपूर्ण भूमिका में नजर आएंगी। यह फिल्म 1994 में आई टॉम हैंक्स की ऑस्कर विनिंग फिल्म ‘फॉरेस्ट गम्प’ का हिंदी एडाप्टेशन है।