नागपुर ब्यूरो : नागपुर स्थित डॉ. बाबासाहब आंबेडकर अंतर राष्ट्रिय एयरपोर्ट पर शनिवार की सुबह बेंगलुरु – पटना फ्लाइट की इमर्जेंसी लैंडिंग कराई गई. मिली जानकारी के अनुसार गो एयर के एक विमान के एक इंजन में आग लगी. जिसके बाद संबंधित विमान GO Air- G8873 के पायलट ने नागपुर एयरपोर्ट पर इमरजेंसी लैंडिंग कराने का फैसला लिया. तुरंत इस इमरजेंसी लैंडिंग की जानकारी दमकल विभाग को दे दी गई. जिसके बाद डिजास्टर टीम अलर्ट हो गई. इस फ्लाइट में 139 यात्री सवार थे.
यह फ्लाइट बेंगलुरु से पटना जा रहा थी, पायलट ने ATC को बताया कि जहाज के इंजन में तकनीकी समस्या आई है, तुरंत ATC ने मिहान इंडिया लिमिटेड को इसकी सूचना दी, मिहान इंडिया लिमिटेड में तुरंत इमरजेंसी लैंडिंग के लिए एयरपोर्ट पर सभी सुविधाएं उपलब्ध करा दी, चार फायर ब्रिगेड की गाड़ियां, एंबुलेंस सभी तैनात कर दिए गए ,गनीमत यह रही कि पायलट ने सेफ लैंडिंग कराई. नागपुर में 11:20 पर फ्लाइट सेफ लैंडिंग की.
- रीडर्स आप आत्मनिर्भर खबर डॉट कॉम को ट्वीटर, इंस्टाग्राम और फेसबुक पर फॉलो कर रहे हैं ना? …. अबतक ज्वाइन नहीं किया है तो अभी क्लीक कीजिये (ट्वीटर- @aatmnirbharkha1), (इंस्टाग्राम- @aatmnirbharkhabar2020), (फेसबुक- @aatmnirbharkhabar2020) और पाते रहिये हमारे अपडेट्स.