नागपुर ब्यूरो : केंद्रीय खान मंत्रालय के तहत आने वाले जवाहरलाल नेहरू एल्युमिनियम रिसर्च डेवलपमेंट एंड डिजाइन सेंटर (जेएनएआरडीडीसी) की ओर से आजादी का अमृत महोत्सव के तहत 17 दिसंबर को अंतर-कार्यालय रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है. रिपोर्टिंग टाइम सुबह 10.30 बजे रहेगा. वाड़ी स्थित जेएनएआरडीडीसी कैम्पस में आयोजित प्रतियोगिता में केंद्र एवं राज्य सरकार के कार्यालय, एलआईसी, बैंक और र्सावजनिक क्षेत्र के उपक्रम (पीएसयू) के कार्यालय के कर्मचारी तथा उनके पति, पत्नी सहभागी हो सकते हैं.
प्रथम पुरस्कार 5 हजार रुपए
प्रथम पुरस्कार 5 हजार रुपए नकद और ट्रॉफी के स्वरूप में दिया जाएगा. द्वितीय पुरस्कार 4 हजार रुपए नकद एवं ट्रॉफी तथा तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रतियोगी को 3 हजार रुपए नकद एवं ट्रॉफी दी जाएगी. अपनी एंट्री vishakha@jnarddc.gov.in पर भेज सकते हैं. एंट्री फॉर्म http://jnarddc.gov.in/Azadi_Ka_Amrit_Mahotsav.aspx से डाउनलोड कर सकते हैं.
ये हैं नियम व शर्तें
प्रतियोगी को 17 दिसंबर को पंजीयन के समय 3 बाय 3 की साफ जगह उपलब्ध कराई जाएगी. प्रतियोगियों को रंगोली पर उनका नाम नहीं लिखना होगा. प्रतियोगियों को अपने साथ अपनी रंगोली लानी होगी, जिसमें सफेद रंग के साथ ही अन्य रंग भी शामिल है. रंगोली के लिए एक घंटे का समय दिया जाएगा. प्रतियोगिता का परिणाम 17 दिसंबर को ही घोषित किया जाएगा और पुरस्कार भी इसी दिन वितरित किए जाएंगे.