नई दिल्ली/ मुंबई : कुछ दिन बाद यूएई में शुरू होने जा रही आईपीएल से पहले टीमें यहां के माहौल में ढलने के लिए कोशिश कर रही हैं. इसी के तहत मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा और उनके साथी खिलाड़ियो ने कड़े ट्रेनिंग सेशन से पहले बीच किनारे पर जमकर मौज-मस्ती की.
#OneFamily time at the beach 🏖️💙#MumbaiIndians #MI #Dream11IPL @adu97 @dhawal_kulkarni @surya_14kumar @ImRo45 @ritssajdeh pic.twitter.com/UHdsx3kgav
— Mumbai Indians (@mipaltan) September 8, 2020
इस दौरान उनके परिवार के सदस्य भी साथ रहे. रोहित शर्मा की पत्नी रितिका और उनकी बेटी समाइरा भी रोहित के साथ इन पलों में शामिल रहीं. मस्ती सेशन की शानदार तस्वीरों और वीडियो को मुंबई इंडियंस ने अपने ऑफिशियल अकाउंट पर पोस्ट किया.
▶️ Press play for wholesome #OneFamily moments ☀️🌊#MumbaiIndians #MI #Dream11IPL pic.twitter.com/DdwPTUnm3W
— Mumbai Indians (@mipaltan) September 8, 2020
कोरोनावायरस महामारी को देखते हुए मुंबई इंडियंस के मैनेजमेंट ने इस बात को सुनिश्चित करने की पूरी कोशिश की है कि खाली समय के दौरान खिलाड़ी पूरी तरह से सहज रहें. इसके तहत मैनेजमेंट कई तरह की फन एक्टिविटी का इंतजाम करा रहा है.