केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्र टेनी के इस्तीफे को लेकर लोकसभा में आज भी भारी हंगामा हुआ। सुबह 11 बजे कार्यवाही शुरू होते ही विपक्ष ने उनके इस्तीफे की मांग की। विपक्ष की तरफ से राहुल गांधी लगातार दूसरे दिन सामने आए। उन्होंने कहा कि केंद्रीय मंत्री अजय मिश्र क्रिमिनल हैं, उन्हें सरकार से तुरंत बर्खास्त करना चाहिए। उन्होंने कहा कि टेनी को बचाया जा रहा है। सरकार उन पर कोई एक्शन नहीं ले रही है।
राहुल गांधी ने कहा कि हमें लखीमपुर खीरी में हुई हत्या के बारे में बोलने की इजाजत मिलनी चाहिए। इस मामले में मंत्री शामिल रहा है और साजिश की बात सामने आई है। किसानों की हत्या करने वाले मंत्री को इस्तीफा देना चाहिए और उसे सजा मिलनी चाहिए। विपक्ष का हंगामा नहीं थमने पर लोकसभा की कार्यवाही दोपहर 2 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई। इस बीच केंद्रीय मंत्री मिश्र को दिल्ली तलब किया गया है।