Home Social #Nagpur | कैंसरग्रस्त बच्चों के साथ क्रिसमस मनाएगा देवता लाइफ फाउंडेशन

#Nagpur | कैंसरग्रस्त बच्चों के साथ क्रिसमस मनाएगा देवता लाइफ फाउंडेशन

893

नागपुर ब्यूरो: विभिन्न सामाजिक उपक्रमों में अग्रसर रहने वाले देवता लाइफ फाउंडेशन ने एक बार फिर अनूठे उपक्रम की पहल की है। इस बार फाउंडेशन द्वारा कैंसरग्रस्त बच्चों के साथ क्रिसमस का त्यौंहार मनाने की योजना बनाई गई है। स्वामी आर्केड, वेस्ट हाईकोर्ट रोड, धरमपेठ स्थित देवता लाइफ फाउंडेशन के कार्यालय में 25 दिसंबर 2021 को दोपहर 12.30 बजे आयोजित कार्यक्रम का उद्घाटन डॉ. मीना सूर्यवंशी (पांडव) के हाथों किया जाएगा। प्रमुख अतिथि डॉ. मनीषा भातुलकर रहेंगी। कार्यक्रम में उपस्थित रहने का आवाह्न देवता लाइफ फाउंडेशन के अध्यक्ष किशोर बावणे, उपाध्यक्ष कस्तुरी बावणे और सचिव सुधीर बाहेती ने किया है।