Home Nagpur #Nagpur l खासदार सांस्कृतिक महोत्सव के कार्यक्रम रद्द

#Nagpur l खासदार सांस्कृतिक महोत्सव के कार्यक्रम रद्द

502

नागपुर ब्यूरो: महाराष्ट्र की सरकार द्वारा राज्य में शुक्रवार, 24 दिसंबर 2021 की देर रात से निषेधाज्ञा (नाईट कर्फ्यू) लागू की गई है. इस वजह से नागपुर शहर में आयोजित किये गए कई कार्यक्रमों पर इसका सीधा असर दिखाई दे रहा है.



शहर में सांसद तथा केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी की संकल्पना से शुरू खासदार सांस्कृतिक महोत्सव के अंतर्गत 25 दिसंबर और 26 दिसंबर को होने वाले कार्यक्रमों को रद्द कर दिया गया है. यह जानकारी खासदार सांस्कृतिक महोत्सव समिति नागपुर के अध्यक्ष प्रा. अनिल सोले ने दी है.