Home Social #Nagpur | 100 गाठे बांधने का नेशनल रिकॉर्ड बनाएंगे भवन पटेल

#Nagpur | 100 गाठे बांधने का नेशनल रिकॉर्ड बनाएंगे भवन पटेल

659

ओएमजी बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में दर्ज होगा नाम

नागपुर ब्यूरो: व्हाईट विंड्स एडवेंचर एवम सर्च एंड रेस्क्यू कॉर्प्स के डायरेक्टर भवन पटेल अपने अदभुत हुनर से 100 विभिन्न प्रकार की गाठे बांधने का एक नया
कीर्तिमान कर राष्ट्रीय रिकॉर्ड अपने नाम दर्ज कर इतिहास रचेंगे।

भवन यह राष्ट्रिय रिकार्ड 31/दिसंबर/2021 को देश की चौथी सबसे बड़ी कंपनी ओएमजी बुक ऑफ रिकॉर्ड्स बुक मुंबई में दर्ज करेंगे। ओएमजी बुक ऑफ रिकॉर्ड्स के सीईओ प्रोफेसर दिनेश गुपत्ताजी के निगरानी में यह रिकार्ड प्रस्तुत करेंगे।

100 विभिन्न प्रकार की गाठे जिसका उपयोग हम आज के जीवन में, अस्तित्व में और लाइफ सेविंग सुरूक्षा के लिए उपयोग करते है। यह रिकॉर्ड बहुत ही अनोखा और खास है। अभी तक किसी ने इसका प्रयास नही किया था। यह नागपुर के लिए गर्व की बात है।

पर्वतारोही भवन पटेल नागपुर शहर और देश में आई आपदा के समय बचाव अभियानों में आपदा में फसे लोगों की एवम पशु पक्षियों की जान बचाने में यह गाठे बांधकर लोगो का जीवन बचा चूके है। इस मानव सेवा के लिए भवन को देश विदेश में कई राष्ट्रीय अंतरराष्ट्रीय पुरुष्कार से सम्मानित किया गया है।