यातायात पुलिस उपायुक्त सारंग आव्हाड़ ने कहा
नागपुर ब्यूरो: यातायात पुलिस उपायुक्त सारंग आव्हाड़ ने कहा कि विद्यार्थी जीवन में यातायात के नियम सिखाने का सराहनीय काम नागपुर का महाराष्ट्र राज्य यातायात सुरक्षा दल व नागरी संरक्षण संगठन कर रहा है. भविष्य में इसका विद्यार्थियों को बहुत लाभ होगा. इसे ज्यादा से ज्यादा बढ़ावा देने की जरूरत है.
वे महाराष्ट्र राज्य यातायात सुरक्षा दल व नागरी संरक्षण संगठन, नागपुर की वार्षिक आम सभा में बतौर प्रमुख अतिथि बोल रहे थे. आम सभा की अध्यक्षता संजय शेंडे ने की. उन्होंने आएसपी के अधिकारियों से अपने जिलों में मन लगाकर काम करने की अपील की. महासमादेशक मधुकरराव तिड़के ने आएसपी के बारे में विस्तृत जानकारी दी. आम सभा में संगठन में कार्य करने वाले सभी जिला समादेशक व अधिकारी उपस्थित थे. इस अवसर पर उपाध्यक्ष सुरेंद्र बहिरमवार, संचालक निदेशक महादेव ठुने, अमृत दीवान, राज्य उपाध्यक्ष डॉ. अब्दुल राजिक, उपमहासमादेशक अनिल कुंभारे उपस्थित थे.