Home Nagpur #Nagpur | शशि चैरिटेबल ट्रस्ट के ओल्ड एज होम ‘बसेरा’ का उद्घाटन...

#Nagpur | शशि चैरिटेबल ट्रस्ट के ओल्ड एज होम ‘बसेरा’ का उद्घाटन रविवार को

630

नागपुर ब्यूरो : शशि चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा संचालित ओल्ड एज होम ‘बसेरा’ का उद्घाटन रविवार, 9 जनवरी को कांग्रेस के महाराष्ट्र प्रदेशाध्यक्ष नाना पटोले के हाथों किया जाएगा. यह कार्यक्रम सुबह 10 बजे वृंदावन टाउनशिप, जामठा में संपन्न होगा. ऐसी जानकारी ट्रस्टी पंकज सिंह ठाकुर ने दी है.

उल्लेखनीय है कि पंकज सिंह ठाकुर सामाजिक कार्यों में हमेशा अग्रसर रहते है. उन्होंने राजपूत समाज पर दर्ज मामलों को रद्द कराने के लिए काफी परिश्रम भी लिए थे. उनके इसी प्रयासों के तहत अब समाज के ओल्ड एज व्यक्तियों के लिए यह ‘बसेरा’ आरंभ होने जा रहा है.