नागपुर ब्यूरो : खान मंत्रालय के स्वायत्त संस्थान जवाहरलाल नेहरू एल्युमिनियम अनुसंधान विकास एवं अभिकल्प केंद्र (जेएनएआरडीडीसी) की ओर से आजादी के अमृत महोत्सव के तहत दो चरणों में आयोजित रक्तदान शिविर में 82 दाताओं ने रक्तदान किया.
हाल ही में शुक्रवार, 7 जनवरी को आयोजित रक्तदान शिविर में 55 ने रक्तदान किया. इससे पूर्व 16 अगस्त 2021 को आयोजित किए गए रक्तदान शिविर में 27 कर्मचारियों ने रक्तदान किया था. इस तरह अब तक कुल 82 दाताओं ने रक्तदान किया. इस अवसर पर जेएनएआरडीडीसी के निदेशक डॉ. अनुपम अग्निहोत्री ने रक्तदाताओं के प्रति आभार व्यक्त किया. खास बात यह है कि रक्तदान करने वालों में महिला कर्मचारी सबसे आगे रहीं. यह कार्यक्रम आर. श्रीनिवासन, आर. विशाखा, जेएनएआरडीडीसी, नागपुर के प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा आयोजित किया गया. सफलतार्थ इंदिरा गांधी सरकारी मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल के डॉ. सागर गवई और चेतन मेश्राम ने महत्वपूर्ण योगदान किया.